7 मई 2023. IPL के इस सीजन का 51वां मैच. IPL में ऐसा पहली बार हुआ कि दो भाईआमने-सामने थे और कप्तानी कर रहे थे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीमगुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से था (GT vs LSG). केएल राहुल (KLRahul) की चोट के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के टीम मैनेजमेंट ने कैप्टेंसी का जिम्माक्रुणाल को सौंप दिया. क्रुणाल ने (Krunal Pandya) टॉस जीता और फील्डिंग करने काफैसला लिया. जिसके बाद हार्दिक ने कहा कि उनके परिवार के लिए ये एक इमोशनल दिन है.