The Lallantop
Advertisement

'9 करोड़ मिलेंगे', दीपक चाहर का खुलासा, प्लेयर्स को जीतने के लिए ऐसे मोटिवेट कर रहे!

CSK के महिशा पथिराना और कॉनवे क्यों ताबड़तोड़ खेल रहे, पता चल गया...

Advertisement
Deepak chahar, Mastheesa Pathirana, Devon convey
कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं चाहर (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
24 मई 2023 (Updated: 24 मई 2023, 03:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL जीतने पर CSK टीम को श्रीलंकन करेंसी में 9 करोड़ मिलेंगे...ये बात कही दीपक चाहर ने. किससे कही? टीम के साथी खिलाड़ी महिशा पथिराना से. और इसके पीछे का जो कारण है वो काफी मजेदार है. दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने एक बार फिर IPL फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को क्वॉलीफायर में हराकर.

अब फाइनल में पहुंचने के बाद CSK की पूरी कोशिश खिताब को अपने नाम करने की है. ऐसे में स्टार पेसर दीपक चाहर ने साथी खिलाड़ी महीशा पथिराना और डेवन कॉन्वे को अभी से ही मोटिवेट करना शुरू कर दिया है. वो भी पैसों के बारे में बताकर. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक जियो सिनेमा से बात करते हुए चाहर ने कहा कि मैंने पथिराना को बताया कि अगर CSK इस टूर्नामेंट को जीत लेती है तो टीम को श्रीलंकन करेंसी में 9 करोड़ मिलेंगे. वहीं कॉन्वे के लिए जब हमने करेंसी को न्यूजीलैंड डॉलर में कन्वर्ट किया तो बताया कि 3.8 मिलियन डॉलर मिलने वाले हैं.

चाहर की ये अनोखी योजना अब तक तो काम करती दिखी है. आगे फाइनल में चलती है या नहीं, देखने वाला होगा. दीपक चाहर की खुद की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस सीजन उन्होंने 9 मैच खेलकर 12 विकेट लिए. इसमें भी आखिरी 3 मैचों में उनके 8 विकेट हैं. लग रहा वो खुद को भी आखिरी के कुछ मैचों में इसी तरकीब से मोटिवेट कर रहे हैं. चाहर गुजरात के खिलाफ खेले आखिरी मैच में चोटिल होते-होते भी रह गए थे. जब उन्होंने आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी का कैच लपका. वो इसके बाद लंगड़ाते नजर आए थे. लगा कि कहीं फिर से उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव तो नहीं आ गया. हालांकि मैच के बाद चाहर ने साफ कर दिया कि सब कुछ ठीक है और वो फाइनल में खेलते नजर आएंगे. 

कितना पैसा मिलता है विनिंग टीम को?

 बताते चलें कि IPL 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं इसके बाद रनर्स अप टीम को भी 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. जबकि प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी दो टीम्स को भी 7-7 करोड़ रुपये मिलेंगे. ऐसे में अब उन्होंने 9 करोड़ रुपये की बात किस हिसाब से की, ये तो उन्हीं को मालूम. लेकिन उनकी बात से प्लेयर्स मोटिवेट तो जरूर हुए होंगे.

वीडियो: विराट कोहली के शतक पर पाकिस्तानी क्रिकेटर की बात सुनी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement