The Lallantop
Advertisement

RCB कितनी बड़ी गलती कर बैठी, रोहित शर्मा और आकाश मधवाल की कहानी से हुआ खुलासा!

5 विकेट लेने वाले आकाश मुंबई से पहले...

Advertisement
Aakash Madhwal, IPL 2023, RCB
मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ शानदार बॉलिंग की (PTI)
25 मई 2023 (Updated: 25 मई 2023, 13:26 IST)
Updated: 25 मई 2023 13:26 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आकाश मधवाल (Akash Madhwal). मुंबई इंडियंस का पेसर जो इस वक्त भयानक वायरल हैं. वजह उनकी परफॉर्मेंस. लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ. महज़ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल कर उन्होंने मुंबई को फाइनल की रेस में बनाए रखा. हर जगह इसकी तारीफ हो रही है, बाकि फ्रैंचाइजीज भी उन पर प्यार लुटा रही हैं. मगर इस परफॉर्मेंस से एक टीम खुश होने के साथ दुखी भी होगी. आप गेस मारिए. चलिए बता देते हैं. टीम का नाम है RCB. आप कहेंगे- काहे भैया. बताते हैं. बताते हैं…

दरअसल साल 2019 में आकाश RCB टीम में ही थे. वो उनके लिए नेट्स बॉलर के तौर पर IPL का हिस्सा बने थे. हालांकि RCB मैनेजमेंट ने उनके टैलेंट को पहचानने में चूक कर दी. जिसका खुलासा खुद आकाश ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

‘उत्तराखंड को साल 2018 में क्रिकेट टीम के तौर पर मान्यता मिली. जिसके बाद मुझे साल 2019 में RCB में नेट बॉलर के तौर पर शामिल किया गया. इसके बाद मैं मुंबई इंडियंस के लिए नेट बॉलर बना. प्रैक्टिस गेम में परफॉर्म करने के बाद मुझे मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका मिला.’

माने जो टैलंट RCB का मैनेजमेंट नहीं पहचान सका, उसे मुंबई ने पहचान लिया. फिर आगे की कहानी खुद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बताई. रोहित के मुताबिक उन्होंने शुरुआती दिनों में ही उनके टैलेंट को पहचान लिया था. उन्होंने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा,

‘आकाश मधवाल पिछले सीजन भी टीम के साथ थे. उन्हें खेलने को नहीं मिला. हमें पता था कि उनके पास क्या क्षमता है. जोफ्रा के जाने के बाद हमें कोई ऐसा बंदा चाहिए था जो बैक एंड में आकर बॉलिंग करे. उन्हें देखने के बाद, मुझे भरोसा था कि वह हमारे लिए यह काम कर सकते हैं. उनके अंदर काफी स्किल है, उनका एटीट्यूड काफी अच्छा है और ये देखकर काफी अच्छा लगता है. स्काउट्स की बात करें तो हमने बहुत सारे लड़कों को मुंबई इंडियंस से टीम इंडिया तक का सफर करते और अच्छा करते देखा है.’

बताते चलें कि IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए थे. ऐसे में उनकी जगह मधवाल को स्क्वॉड में शामिल किया गया था. हालांकि, आकाश को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन IPL 2023 में उन्हें अपना डेब्यू करने का मौका मिला. और सिर्फ 20 लाख की बेस प्राइस पर खरीदे गए इस प्लेयर ने अब तक सात मैच खेलकर 13 विकेट झटक लिए हैं. मधवाल की इकनॉमी 7.77 और औसत 12.85 का रहा है.

वीडियो: धोनी अंपायर की बहस पर ऑस्ट्रेलियन बोले अंपायरों ने गलत किया

thumbnail

Advertisement

Advertisement