The Lallantop
Advertisement

धोनी की जगह डीके होते तो हम दो और वर्ल्ड कप जीत जाते?

धोनी फ़ैन्स क्या सोचते हैं?

Advertisement
Img The Lallantop
दिनेश कार्तिक और वानिंदु हसरंगा ने ट्वीटर पर बवाल मचाया (Courtesy: BCCI)
pic
पुनीत त्रिपाठी
5 अप्रैल 2022 (Updated: 5 अप्रैल 2022, 09:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना रॉजस्थान रॉयल्स से हुआ. मैच में दिनेश कार्तिक ने शानदार 44 रन बनाकर RCB को जिताया. वानखेडे में खेले गए इस मैच में टॉस ने फिर अहम भूमिका निभाई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कैप्टन फाफ डु प्लेसी ने एक बार फिर टॉस जीतकर बोलिंग की. RR के लिए बैटिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर जॉस बटलर का साथ नहीं दिया. वह दूसरे ही ओवर में वापस लौट गए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और शिमरॉन हेटमायर ने बटलर का साथ दिया. बटलर ने नाबाद 70 रन बनाकर रॉयल्स का स्कोर 169 तक पहुंचाया. पडिक्कल ने 37 और हेटमायर ने 42 रन बनाकर अच्छी सपोर्टिंग पारियां खेली. RCB के लिए वानिंदु हसरंगा और शाहबाज अहमद ने शानदार बोलिंग की. हसरंगा ने इन-फार्म संजू सैमसन का विकेट चटकाया. इस श्रीलंकाई स्पिनर ने पिच का बखूबी यूज करते हुए बटलर और हेटमायर जैसे हार्ड-हिटर्स को भी दबाव में रखा. अच्छी बोलिंग की बदौलत हसरंगा ट्विटर पर खूब ट्रेंड हुए. #Hasranga एक यूजर ने लिखा.
'हसरंगा 10.75 करोड़ के लायक हैं. पूरे सीजन ऐसे ही परफार्म करते रहिए.'
ये मैच युज़ी चहल के लिए काफी इमोशनल था. चहल सालों तक RCB का अहम हिस्सा रहने के बाद अब राजस्थान के लिए खेल रहे हैं. मैच में फाफ को आउट करने के बाद चहल ने कोहली को रन आउट भी किया. विराट कोहली पर भी खूब ट्वीट्स हुए. #ViratKohli एक यूजर ने रोती हुई फोटो शेयर करते हुए लिखा,
'विराट कोहली को आउट करते वक्त युज़ी चहल'
#Saini RCB के पूर्व पेसर नवदीप सैनी भी खूब ट्रेंड हुए. सैनी ने ओपनर अनुज रावत का विकेट निकाला और शरफाइन रदरफोर्ड का कैच पकड़ा. ट्विटर की जनता ने इस प्लेयर पर खूब बातें की. एक ने लिखा,
'कोई नवदीप सैनी के बदले की बात क्यों नहीं कर रहा है?'
#Karthik दिनेश कार्तिक ने RCB के लिए आखिरी कुछ ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग की और टीम को मैच जिताया. उनको ट्रेंड होना ही था. एक यूजर ने कार्तिक और धोनी की तुलना करते हुए लिखा,
'अगर हम धोनी की जगह दिनेश कार्तिक को लेते तो 2014 और 2016 T20 विश्व कप जीत जाते.'
बता दें कि RCB ने इस मैच को चार विकेट से अपने नाम किया. दिनेश कार्तिक को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement