धोनी की जगह डीके होते तो हम दो और वर्ल्ड कप जीत जाते?
धोनी फ़ैन्स क्या सोचते हैं?
Advertisement

दिनेश कार्तिक और वानिंदु हसरंगा ने ट्वीटर पर बवाल मचाया (Courtesy: BCCI)
'हसरंगा 10.75 करोड़ के लायक हैं. पूरे सीजन ऐसे ही परफार्म करते रहिए.'
ये मैच युज़ी चहल के लिए काफी इमोशनल था. चहल सालों तक RCB का अहम हिस्सा रहने के बाद अब राजस्थान के लिए खेल रहे हैं. मैच में फाफ को आउट करने के बाद चहल ने कोहली को रन आउट भी किया. विराट कोहली पर भी खूब ट्वीट्स हुए. #ViratKohli एक यूजर ने रोती हुई फोटो शेयर करते हुए लिखा,10.75 crore worth it ! Keep going like this whole damn season Hasaranga ! pic.twitter.com/RxkB9N78Ef
— Akshat (@AkshatOM10) April 5, 2022
'विराट कोहली को आउट करते वक्त युज़ी चहल'
Chahal running out Virat Kohli pic.twitter.com/WBbHIq25vG — Sagar (@sagarcasm) April 5, 2022#Saini RCB के पूर्व पेसर नवदीप सैनी भी खूब ट्रेंड हुए. सैनी ने ओपनर अनुज रावत का विकेट निकाला और शरफाइन रदरफोर्ड का कैच पकड़ा. ट्विटर की जनता ने इस प्लेयर पर खूब बातें की. एक ने लिखा,
'कोई नवदीप सैनी के बदले की बात क्यों नहीं कर रहा है?'
#Karthik दिनेश कार्तिक ने RCB के लिए आखिरी कुछ ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग की और टीम को मैच जिताया. उनको ट्रेंड होना ही था. एक यूजर ने कार्तिक और धोनी की तुलना करते हुए लिखा,No one talking of Navdeep Saini's revenge? #RRvRCB pic.twitter.com/gi87n15hb3
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) April 5, 2022
'अगर हम धोनी की जगह दिनेश कार्तिक को लेते तो 2014 और 2016 T20 विश्व कप जीत जाते.'
We would've won the 2014 and 2016 T20 WC if we played Dinesh Karthik over Dhoni. — .(@goatatund318) April 5, 2022बता दें कि RCB ने इस मैच को चार विकेट से अपने नाम किया. दिनेश कार्तिक को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.