बदला कप्तान दिलाएगा RCB को पहली ट्रॉफी?
टीम तो सही लग रही है.
Advertisement

विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल (फोटो क्रेडिट : IPL)
#Auction में RCB का हाल IPL Auction 2022 में RCB ने कुछ बढ़िया खिलाड़ी खरीदे. टीम को फाफ डु प्लेसी सात करोड़ में ही मिल गए. जबकि हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा को 10.75 करोड़ में खरीदा गया. तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को RCB ने 7.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं दिनेश कार्तिक को खरीदने के लिए RCB ने 5.5 करोड़ खर्च किए. इससे पहले RCB ने विराट कोहली, गलेम मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. जबकि टीम ने युज़वेंद्र चहल और देवदत्त पडिक्कल को रिलीज किया था.The Professor and Captain Faftastic putting every strategy to test.
Just under ☝ week to go. #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 pic.twitter.com/AvDcMEe7Lr — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 21, 2022
ऑक्शन के बाद RCB ने फाफ डु प्लेसी को अपना कप्तान बनाया है. इससे पहले विराट कोहली टीम की अगुवाई करते थे. लेकिन IPL 2021 के दूसरे हाफ के दौरान कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. बहरहाल, नए कप्तान और मेगा ऑक्शन में बढ़िया खरीदारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिताब जीतने के लिए तैयार है. तो चलिए इससे पहले देख लेते हैं RCB की मजबूती, कमजोरी, और प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेज. लेकिन सबसे पहले एक नजर RCB स्क्वॉड पर. # RCB Squadविकेटकीपर : अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, फिन एलन, लवनित सिसोदिया बल्लेबाज : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, शरफाइन रदरफोर्ड ऑलराउंडर : डेविड विली, ग्लेन मैक्सवेल, अनीशर गौतम, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, सुयेश प्रभुदेसाई गेंदबाज : मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, जेसन बेरनडॉर्फ, चामा मिलिंद, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप # पिछले सीजन का हाल पिछले दो सीजन से RCB बेहतर कर रही है. लगातार दो सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही. IPL 2021 की बात करें तो RCB ने लीग स्टेज में 14 मुकाबले खेले. नौ में जीत हासिल की और पांच में हार मिली. 18 पॉइंट्स के साथ टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई. लेकिन एलिमिनेटर मैच में उन्हें KKR के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. और इसके साथ ही RCB का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूटा. #IPL में RCB का हाल 2008 - लीग स्टेज 2009 - रनर अप 2010 - प्लेऑफ 2011 - रनरअप 2012 - लीग स्टेज 2013- लीग स्टेज 2014 - लीग स्टेज 2015 - प्लेऑफ 2016 - रनरअप 2017 - लीग स्टेज 2018 - लीग स्टेज 2019 - लीग स्टेज 2020- प्लेऑफ 2021- प्लेऑफ # मजबूती रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ताकत हमेशा से उनकी बल्लेबाजी रही है. इस बार भी टीम में कई धुरंधर मौजूद हैं. विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक. टीम की बल्लेबाजी इन चारों अनुभवी बल्लेबाजों पर निर्भर करेगी. अच्छी बात ये है कि इस बार बल्लेबाजी से कहीं ज्यादा RCB का पेस अटैक मजबूत नज़र आ रहा है. पेस बोलिंग में टीम के पास मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, जॉश हेजलवुड, जेसन बेरनडॉर्फ, सिद्धार्थ कौल और डेविड विली जैसे कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं. नई गेंद से हेजलवुड प्रभावी हैं. जबकि डेथ ओवर्स में सिराज और हर्षल ने हालिया समय में बढ़िया गेंदबाजी की है. ऐसे में RCB को इस बार तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में चिंता करने की जरूरत नहीं लग रही. # कमजोरी टीम को एबी डिविलियर्स की कमी खलने वाली है. एबी डिविलियर्स मिडल ऑर्डर बल्लेबाजी संभाल लेते थे. फिनिशर का रोल भी अदा करते थे. मतलब वन मैन आर्मी थे. लेकिन अब डिविलियर्स नहीं हैं. और उनकी ये जिम्मेदारी ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर है. उन्हें अकेले ही ये काम संभालना पड़ेगा. RCB की एक और बड़ी चिंता उनका स्पिन डिपार्टमेंट है. टीम ने युजवेंद्र चहल जैसे मैच विनर को रिलीज कर कहीं न कहीं बड़ी गलती की है. टीम के पास वानिंदु हसरंगा के रूप में एक विश्वस्तरीय स्पिन ऑलराउंडर हैं, जिन पर पूरा स्पिन डिपार्टमेंट निर्भर करेगा. किसी विदेशी खिलाड़ी पर निर्भर रहना, ये किसी भी टीम के लिए अच्छी बात नहीं है. वो भी उस खिलाड़ी पर, जिसे भारत में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है.ROYAL CHALLENGERS ASSEMBLE!
Preparing for #IPL2022 with a smile and complete focus. @kreditbee #PlayBold #WeAreChallengers #Mission2022 pic.twitter.com/QMV7BHYrG2 — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 22, 2022
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वानिंदु हसरंगा बड़े खिलाड़ी हैं. इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने खुद को साबित किया है. लेकिन मुंबई और पुणे की पिच पर वह खुद को कैसे ढालते हैं. ये देखने वाली बात होगी. अनुभवी कर्ण शर्मा और शाहबाज अहमद के रूप में टीम के पास विकल्प तो हैं लेकिन ये नाम इतने भरोसेमंद नहीं लगते. # RCB Expected Playing XI फाफ डु प्लेसी, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद/ कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड # RCB Playoff Chances RCB पिछले दो सीजन से प्लेऑफ में जगह बना रही है. ऑक्शन में अच्छी खरीददारी की है. टीम की कमियों पर काम किया है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि RCB बेहतर प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बना लेगी. लेकिन सवाल वही रहेगा, क्या साल फै़न्स का E Sala Cup Namde का सपना पूरा हो पाएगा.Wanindu Hasaranga was on song in the #WCT20 and we can’t wait to see him spin his magic in Red and Gold!
Just 1️⃣0️⃣ days to go for our first match in #IPL2022! #PlayBold #WeAreChallengers #Mission2022 #RCBCountdown pic.twitter.com/xX8zcQkly7 — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 17, 2022