IPL 2022 रिटेंशन प्लेयर्स की लिस्ट सामने आ गई है. सभी फ्रेंचाइजी ने उनखिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है जिन्हें वे रिटेन करेंगे. कुछ बड़े नामों नेटीम में जगह बनाई है लेकिन कुछ इससेचूक गए. साथ ही, कुछ फ्रेंचाइजी ने चारखिलाड़ियों की अधिकतम सीमा का उपयोग किया है और कुछ ने केवल एक या दो खिलाड़ियों कोही बरकरार रखा है. पर्स के पैसे को मेगा नीलामी में उपयोग करने के लिए सहेजा जा रहाहै.