The Lallantop
Advertisement

मुंबई ने रोहित, बुमराह को लिया लेकिन तीन बड़े नामों को छोड़ दिया

विदेश से कौन सा खिलाड़ी मुंबई खेमे में आया.

Advertisement
Img The Lallantop
IPL 2022 Retention: मुंबई इंडियंस ने रिटेन किए ये खिलाड़ी (पीटीआई फोटो)
pic
प्रवीण नेहरा
30 नवंबर 2021 (Updated: 30 नवंबर 2021, 07:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 Retention List जारी हो गई है. IPL की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL 2022 Auction के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए हैं. मुंबई ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. MI की टीम के लिए IPL 2022 में एक बार फिर कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं, जो कि ज़ाहिर भी था. क्योंकि रोहित की कप्तानी में ही मुंबई पांच बार चैंपियन बना है. रोहित के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया है. बुमराह IPL में अब तक सिर्फ इसी फ्रेंचाइज़ी के लिए खेले हैं और टीम के लिए एक बेहद अहम हिस्सा रहे हैं. इनके अलावा मुंबई ने टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने वाले सूर्यकुमार यादव और ऑल-राउंडर कायरन पोलार्ड को टीम से जोड़ा है. हालांकि टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में रहे स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन और कृणाल पंड्या को मुंबई टीम ने रिलीज़ कर दिया है. ये तीनों नाम मुंबई के कोर ग्रुप का हिस्सा रहे हैं. रिटेन किए गए खिलाड़ियों को मिली रकम: 1. रोहित शर्मा: 16 करोड़ 2. जसप्रीत बुमराह: 12 करोड़ 3. सूर्यकुमार यादव - 8 करोड़ 4. कायरन पोलार्ड - 6 करोड़ ऑक्शन के लिए बचा पर्स: सभी टीमों के पास IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में जाने से पहले 90 करोड़ का पर्स था. जिनमें से MI ने इन चार खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने पर्स से 42 करोड़ खर्च कर दिए हैं. ऐसे में मुम्बई की टीम ऑक्शन में 48 करोड़ के साथ जाएगी. रिटेन किए खिलाड़ियों का IPL 2021 में प्रदर्शन:# रोहित शर्मा: बल्लेबाज़ी के प्रदर्शन की बात करें तो MI टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए साल 2021 का IPL ठीक-ठाक रहा. रोहित के नाम 13 मैचों में 381 रन रहे. ये रन उन्होंने 127.42 की स्ट्राइक रेट और 29.31 की औसत से बनाए. # जसप्रीत बुमराह: जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी की रीढ़ हैं. बुमराह के लिए पिछले सीज़न काफी अच्छा रहा. वे टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे. बुमराह ने टूर्नामेंट में 14 मैच खेले जिनमे उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए. ये विकेट्स 19.52 की बेहतरीन औसत से आए. #सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव का बीता सीजन उनके इस फॉर्मेट के कद के अनुसार तो नहीं गुजरा लेकिन फिर भी मुम्बई ने इस विस्फोटक खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. बीते सीज़न सूर्या के बल्ले से 14 मैच में 317 रन आए थे. #कायरन पोलार्ड कायरन पोलार्ड मुम्बई टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. IPL 2021 में उनके परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो पोलार्ड ने 14 मैच में 245 रन बनाने के साथ पांच विकेट भी निकाले थे. MI का IPL में प्रदर्शन: 2008: पांचवां 2009: सातवां 2010: दूसरा 2011: तीसरा 2012: चौथा 2013 चैम्पियन 2014: चौथा 2015: चैम्पियन 2016: पांचवां 2017: चैम्पियन 2018: पांचवां 2019: चैम्पियन 2020: चैम्पियन 2021: पांचवां

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement