The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2022: Ravindra Jadeja to handover CSK captaincy back to MS Dhoni

जडेजा ने धोनी को कप्तानी वापस लौटाते हुए क्या कह दिया?

IPL सीज़न 15 के बीचों-बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा बदलाव कर दिया है. शनिवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. जडेजा के कप्तानी छोड़ने से बड़ी ख़बर ये है, कि एक बार फिर महेन्द्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने का फैसला किया है.

Advertisement
चेन्नई सुपर किंग्स. फोटो: PTI
चेन्नई सुपर किंग्स. फोटो: PTI
pic
लल्लनटॉप
5 मई 2022 (Updated: 12 मई 2022, 04:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL सीज़न 15 के बीचों-बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा बदलाव कर दिया है. शनिवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. जडेजा के कप्तानी छोड़ने से बड़ी ख़बर ये है, कि एक बार फिर महेन्द्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने का फैसला किया है.

शनिवार, 30 अप्रैल शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए ये घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जडेजा CSK की कप्तानी वापस एमएस धोनी को सौंपेंगे.

CSK ने जारी किए बयान में लिखा,

'रविन्द्र जडेजा ने अपने खेल पर और ज़्यादा फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने एमएस धोनी से CSK की कप्तानी करने का निवेदन भी किया है.'

CSK ने जारी रिलीज़ में ये भी बताया कि एमएस धोनी ने टीम हित में कप्तानी करने का फैसला लिया है. CSK ने कहा,

'एमएस धोनी CSK के हित को ध्यान में रखते हुए टीम की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हो गए हैं. साथ ही उन्होंने ये फैसला इसलिए भी लिया है जिससे जडेजा अपने खेल पर ध्यान लगा सकें.'

सीज़न 15 के बीचों-बीच आई इस ख़बर ने CSK फै़न्स को खुश कर दिया है. क्योंकि जडेजा की कप्तानी में चेन्नई की टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था.

IPL 2022 शुरू होने से ठीक पहले धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था. उन्होंने अपने खेल को ध्यान में रखते हुए रविन्द्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी थी. लेकिन जडेजा की कप्तानी में ना तो टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाई. और ना ही जडेजा का प्रदर्शन बहुत खास रहा है.

अगर CSK के अब तक के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम को आठ मुकाबलों में सिर्फ दो जीत मिली है. जबकि टीम ने छह मुकाबले गंवाए हैं. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम नीचे से दूसरे स्थान पर है.

CSK की कप्तानी करते हुए रविन्द्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो वो भी बेहद खराब है. जडेजा ने इस सीज़न गेंदबाज़ी में सिर्फ पांच विकेट चटकाए हैं. और इन विकेट्स के लिए उन्होंने 213 रन लुटाए हैं. वहीं बात बल्लेबाज़ी की करें तो जडेजा के नाम आठ मैच में 112 रन हैं. जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 26 रन रहा है.

अब देखना होगा कि कप्तानी का प्रेशर हटने के बाद रविन्द्र जडेजा कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं. फैंस को CSK के रविवार को होने वाले मैच का भी बेसब्री से इंतज़ार रहेगा. जिसमें चेन्नई की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी. जहां पर एमएस धोनी एक बार फिर टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे.

 

दिल्ली को जिताकर मैन ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव ने अब कैसे दिल जीत लिया?

Advertisement