IPL 2022 शुरू होने की संभावित तारीख़ आ गई है. माना जा रहा है कि 2 अप्रैल से IPL टूर्नामेंट शुरू हो सकता है. और पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा. जल्द ही मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान भी होगा. मेगा ऑक्शन की तारीख से पहले उसकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं. दो नई टीम जुड़ी हैं. लखनऊ और अहमदाबाद. दोनों टीमें इस बार मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगी. ऐसे में आठ पुरानी टीमें चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. देखिए वीडियो.