एक और हार के बाद जड्डू ने बताया कहां चूक रही है CSK!
रविंद्र जडेजा. चेन्नई सुपरकिंग्स इतिहास के शायद सबसे खराब कप्तान. ऐसा हम नहीं, आंकड़े कहते हैं. जड्डू की कप्तानी में इस सीजन CSK अपने पहले आठ में से सिर्फ दो मैच जीते हैं. 25 अप्रैल की रात उन्हें पंजाब किंग्स से इस सीजन की दूसरी हार मिली. रविंद्र जडेजा ने इस हार के बाद कहा कि उनकी टीम पावरप्ले में सही बैटिंग नहीं कर रही है.
Advertisement
Comment Section
KKR vs GT मैच में हार्दिक पांड्या की बैटिंग याद रखनी होगी