कभी आपने IPL ट्रॉफी पर गौर से ध्यान दिया है? अगर दिया होगा तो संस्कृत में लिखेइस श्लोक को जरूर पढ़ा होगा. ट्रॉफी पर लिखा रहता है- ‘यत्र प्रतिभा अवसरप्राप्नोति’.हिंदी में इसकामतलब है-जहां प्रतिभा को मौके मिलते हैं. IPL के अब तकके 15 सीजन में इस श्लोक को कई खिलाड़ियों ने सच साबित किया है. IPL एक ऐसाटूर्नामेंट है, जहां खिलाड़ी रातोंरात स्टार बन जाते हैं. देखें वीडियो.