The Lallantop
Advertisement

इंज़माम ने टीम सेलेक्शन पर कहा, 'पसंद-नापसंद तो होती ही है...'

पाकिस्तान को हाल ही में एशिया कप के फाइनल में हार मिली थी.

Advertisement
Inzamam Ul-Haq responds to Shoaib Malik's claim of favouritism in Pakistan's team
शोएब मलिक, इंजमाम-उल-हक (फाइल फोटो)
15 सितंबर 2022 (Updated: 15 सितंबर 2022, 24:04 IST)
Updated: 15 सितंबर 2022 24:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर विवादों के घेरे मे है. पहले एशिया कप 2022 का फाइनल हारने के बाद फ़ैन्स और क्रिकेटर्स टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर रहे थे. अब T20 वर्ल्डकप की टीम के ऐलान के बाद PCB पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शोएब मलिक ने एशिया कप में टीम की हार के बाद एक ऐसा ट्वीट किया था. जिस पर खूब बहस हुई. अब उस ट्वीट का जवाब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने दिया है.

एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान आमने-सामने थी. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. श्रीलंका ने पहले बैटिंग की और 170 रन बोर्ड पर टांग दिए. इस मैच में भानुका राजपक्षे ने 71 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को एक अच्छे टार्गेट तक पहुंचाया. बॉलिंग करते हुए प्रमोद मधुशन ने चार और वानिंदु हसरंगा ने तीन विकेट लेकर कमाल किया और पाकिस्तान की हार तय की.

अपनी टीम की इस हार से दुखी पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने ट्वीट कर लिखा -

‘हम दोस्ती-यारी, पसंद-नापसंदी कल्चर से कब निकलेंगे? अल्लाह ईमानदार लोगों की मदद हमेशा करता है.’

शोएब मलिक के इस ट्वीट के जवाब में पाकिस्तान के पूर्व ओपनर कामरान अकमल ने कहा -

‘उस्ताद जी, इतना इमानदार भी नहीं होना चाहिए...’

शोएब मलिक के इस ट्वीट पर इंजमाम-उल-हक ने जवाब दिया है. इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान को अपना मिडल ऑर्डर सुधारने की ज़रूरत है. इंज़माम ने कहा-

‘ऐसे आरोप पहले भी लगाए गए हैं, और आगे भी लगाए जाएंगे. हमें ये समझने की ज़रूरत है कि सेलेक्शन किसी एक इंसान का निर्णय नहीं है. इसके लिए एक पूरी टीम होती है, कोच होता है और कप्तान होता है. सब मिलकर ये फैसले लेते हैं. मैं दोस्ती-यारी पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, पर पसंद-नापसंद हर जगह होती है.’

इंजमाम ने बाबर आज़म की फॉर्म पर भी बात की. बाबर ने एशिया कप में छह मुकाबले खेलकर सिर्फ 68 रन बनाए थे. इंजमाम का मानना है कि ये चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने कहा,

‘ऐसा काफी वक्त बाद हुआ है कि बाबर ने किसी टूर्नामेंट में रन नही बनाए हो. वो बड़े प्लेयर हैं और फॉर्म में लौट आएंगे. पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चिंता उनका मिडल ऑर्डर है, जो एशिया कप में नहीं चला. इस मिडल ऑर्डर को बदला जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट अलग होता है और सेलेक्टर्स को इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए टीम का सेलेक्शन करना चाहिए.’

ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होगा. इंडिया और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, और फ़ैन्स उस मैच के लिए काफ़ी उत्सुक भी हैं. एशिया कप में हुए दो मुकाबलों में इंडिया ने एक और पाकिस्तान ने एक मैच जीता था.

T20 के लिए हुआ टीम इंडिया का सेलेक्शन लेकिन क्यों ट्रेंड हो रहा #AntiMuslimTeamIndia?

thumbnail

Advertisement

Advertisement