एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने गुरुवार (5 जनवरी) को ही एशियाकप और अगले दो साल (2023-24) का शेड्यूल जारी किया है. इस पर पाकिस्तान क्रिकेटबोर्ड (PCB) को काफी बुरा लगा था. पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह के ट्वीटपर ही रिप्लाई करते हुए यह बात जाहिर की थी. नजम सेठी ने आरोप लगाया कि जय शाह नेबिना किसी सलाह या बातचीत के एकतरफा फैसला लेकर यह शेड्यूल जारी किया है.पाकिस्तानी बोर्ड को सबसे ज्यादा बुरा इस बात का लगा है कि एशिया कप की मेजबानी उसीके पास है और उस टूर्नामेंट को लेकर भी पीसीबी से बात नहीं की गई.