ऑस्ट्रेलिया टूर से बाहर हुए उमेश की जगह तीसरे टेस्ट में कौन खेलेगा?
एकमात्र सीनियर पेसर बचे हैं बुमराह.
Advertisement

Melbourne Test में चोटिल हुए थे Umesh Yadav (एपी फोटो)
# वापस लौटे उमेश
पहली पारी में एक भी विकेट ना ले पाए उमेश दूसरी पारी में अच्छी लय में थे. उन्होंने शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियन ओपनर जो बर्न्स को निपटा दिया था. टूर के दोनों मैचों में उमेश ने कुल 39.4 ओवर्स की बोलिंग की थी. उन्हें कुल चार विकेट मिले थे. मेलबर्न में चोटिल होने के बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था. इस मामले पर BCCI ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था,'चौथा ओवर फेंकते हुए उमेश यादव ने अपनी पिंडली में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद BCCI की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की. अभी उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है.'उमेश के बाहर जाने के बाद पेसर मोहम्मद सिराज ने उनका ओवर पूरा किया. कहा जा रहा है कि उमेश अपनी फिटनेस पाने के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) का रुख कर सकते हैं. इस टूर पर भारत पहले ही चोट के चलते ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को खो चुका था. शमी की जगह टीम पहले ही शार्दुल ठाकुर को अपने साथ जोड़ चुकी है. अब रिपोर्ट है कि स्क्वॉड में उमेश की जगह लेफ्ट आर्म पेसर नटराजन लेंगे.
अब टीम इंडिया के पास अनुभवी बोलर के रूप में सिर्फ जसप्रीत बुमराह बचे हैं. सिराज ने पिछले ही मैच में डेब्यू किया था. शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ एक टेस्ट खेला है. जबकि नवदीप सैनी और नटराजन ने अभी टेस्ट डेब्यू ही नहीं किया है.With Umesh Yadav leaving, India are now without their 3 senior-most pacers & Mohd Siraj will be deputy to Jasprit Bumrah in the fast bowling department for the 3rd Test. Shardul Thakur, who replaced Shami in the squad, or T Natarajan, who’s come in now, would join them #AUSvIND
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) December 31, 2020
# शार्दुल ठाकुर को मौका?
रिपोर्ट्स की मानें तो शार्दुल ठाकुर को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है. 7 जनवरी को सिडनी में होने वाले इस टेस्ट के बारे में BCCI के एक सोर्स ने PTI से कहा,'लोग नटराजन की बेहतरीन प्रोग्रेस से काफी उत्साहित हैं लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि उसने तमिलनाडु के लिए सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है. और शार्दुल मुंबई के लिए काफी अनुभवी रेड बॉल पेसर हैं. शार्दुल बेहद दुर्भाग्यशाली थे कि वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ उनका टेस्ट डेब्यू एक भी ओवर फेंके बिना (असल में शार्दुल ने 10 गेंदें फेंकी थी) चोट के चलते एकाएक ही खत्म हो गया. वह अच्छी लय में दिख रहे हैं और शायद वह प्लेइंग XI में उमेश की जगह लें.'हालांकि इस मामले पर अंतिम फैसला हेड कोच रवि शास्त्री, कैप्टन अजिंक्य रहाणे और बोलिंग कोच भरत अरुण लेंगे. शार्दुल के नाम 62 फर्स्ट क्लास मैचों में 206 विकेट हैं. साथ ही उनके नाम छह फर्स्ट क्लास हाफ सेंचुरी भी हैं.