The Lallantop
Advertisement

बाबर आज़म को जरा भी अच्छी नहीं लगेंगी पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की बातें!

बाबर आजम को कप्तानी का सहूर नहीं है.

Advertisement
Babar azam, Pakistan cricket team,  t20 world cup
बाबर आजम की कप्तानी पर उठ रहे सवाल (File)
pic
रविराज भारद्वाज
25 अक्तूबर 2022 (Updated: 25 अक्तूबर 2022, 10:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. रविवार, 23 अक्टूबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत हासिल की. मैच में मजबूत पकड़ रखने के बाद भी हार मिलने से पाकिस्तानी फ़ैन्स और कई पूर्व खिलाड़ी निराश हैं. दिग्गज खिलाड़ी सलीम मलिक और मोहम्मद हफीज ने टीम के कप्तान बाबर आज़म पर जमकर निशाना साधा है.

दरअसल पाकिस्तानी टीम ने पूरे मैच में पकड़ बना रखी थी. लेकिन आखिरी के ओवर में टीम के पास सिर्फ स्पिनर मोहम्मद नवाज का ही विकल्प बचा था. ऐसे में वो 16 रन डिफेंड नहीं कर पाए और टीम मैच हार गई. जिसके बाद सबने बाबर आज़म को घेरना शुरू कर दिया. सलीम मलिक ने तो यहां तक कह दिया कि बाबर को कैप्टेंसी नहीं आती तो छोड़ देनी चाहिए.

# Salim Malik ने साधा निशाना

दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी सलीम मलिक के मुताबिक अगर आप एक गलती बार-बार करते हैं, उससे अच्छा होगा कि वो कप्तानी छोड़ दें. उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा,

‘ये प्रेशर वाली सिचुएशन है. और ऐसे टाइम में सीनियर प्लेयर का बहुत बड़ा रोल है. अगर कैप्टन को नहीं समझ आ रहा या लग रहा है कि गलत डिसीजन ले रहा है तो आप जाके बता सकते हैं, वो गलत फैसला ले रहे हैं. इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि फास्ट बोलर के साथ एक सीनियर बंदा खड़ा होना चाहिए जो उसको बताए. और इतने सालों के बाद भी अगर आपको कैप्टेंसी नहीं आती तो आपको छोड़ देना चाहिए. अगर एक ही गलती बार-बार हो रही है तो इससे अच्छा है कि वह कप्तानी छोड़ दें. बहुत लोगों ने कप्तानी छोड़ी भी है.’

# Mohammad Hafeez भी साध चुके निशाना

सिर्फ सलीम मलिक ही नहीं इससे पहले मोहम्मह हफीज ने भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा,

‘बाबर आजम की कप्तानी एक पवित्र गाय की तरह है, जिसकी आलोचना नहीं की जा सकती. यह लगातार तीसरा बड़ा मैच है, जिसमें हम बाबर की कप्तानी में खामियां देख रहे हैं. हम लगातार एक ही बात सुनते आ रहे हैं कि मिस्टेक से सीखेंगे लेकिन बड़ी बात यह है कि वे कब सीखेंगे. कुछ समय बाद वे 32 साल के हो जाएंगे. डिलिवर नहीं हुआ तो आपको जिम्मेदारी लेनी होगी. आप अब कह नहीं सकते कि सीख रहा हूं.'

बाबर आज़म की बात करें कप्तानी के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाफ उनका बल्ला भी नाकाम रहा. वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. ऐसे में उनके ऊपर में रन बनाने के साथ-साथ टीम को सेमीफाइनल में भी पहुंचाने के दवाब होगा.

विराट कोहली ने आलोचकों को चुप करा दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement