INDvsPAK मैच में अंपायर के फैसले पर भड़की जनता, इंडियन स्टार के साथ ग़लत हो गया!
इमर्जिंग एशिया कप में बेईमानी से हारा भारत?

इमर्जिंग एशिया कप खत्म हो चुका है. पाकिस्तान ए ने भारत ए को बुरी तरह हराकर ट्रॉफ़ी अपने नाम की. लेकिन इस मैच के रिजल्ट से ज्यादा चर्चा साइ सुदर्शन के आउट होने ने बटोरी. इस मैच में उन्हें जिस तरह से आउट दिया गया, उससे फ़ैन्स बहुत गुस्सा हैं.
लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. साइ ने नौवें ओवर में अरशद इक़बाल की गेंद पर विकेट कीपर मोहम्मद हारिस को कैच थमाया. हालांकि अंपायर्स ने तुरंत ही फ्रंट फुट नो बॉल चेक करने का फैसला किया.
जिसके रीप्ले से लगा कि इक़बाल का पैर लाइन से बाहर था. लेकिन अंपायर ने साइ को आउट दे दिया. और इसी के बाद फ़ैन्स ने सोशल मीडिया पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया. क्रिकेट फ़ैन मुफ़द्दल वोहरा ने इस घटना की फोटो ट्वीट की. और लोगों ने इसके जवाब में काफ़ी बहस की.
एक फ़ैन ने लिखा,
'लाइन के पीछे तो कुछ नहीं है.'
तो एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,
'यह साफतौर पर नो बॉल है.'
तो एक ने पूरी दुनिया के अंपायर्स को ग़लत बताते हुए लिखा,
'आजकल हर जगह अंपायरिंग खराब हो रही है और सबसे बुरी बात ये है कि अंपायर्स पर फ़ाइन भी नहीं लगता.'
तो एक ने कहा,
'साइ के साथ ग़लत हुआ, अंपायरिंग आजकल बहुत खराब हो रही है.'
तो एक ने इसे बहस के योग्य बताते हुए लिखा,
'ये बहस के योग्य है. ऐसा लग रहा है कि पैर लाइन से बाहर जा रहा है.'
तो वहीं एक ने नियमों की व्यख्या कर डाली. इन्होंने लिखा,
'नियम है कि लैंडिंग के वक्त ए़ड़ी की पोजिशन देखी जाती है. लैंडिंग के बाद पैर स्ट्रेच होता है. फोटो लैंडिंग के बाद की लग रही है. इसलिए अगर एड़ी लाइन के पीछे है, तो ये नो बॉल नहीं है. नहीं तो ये है.'
बात मैच की करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. और उनका ये फैसला बहुत ग़लत साबित हुआ. पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर ने जमकर बैटिंग की. तय्यब ताहिर ने 71 गेंदों पर 108 रन मार दिए. जबकि सैम अयूब ने 59, साहिबज़ादा फ़रहान ने 65 और ओमैर यूसुफ ने 35 रन बनाए. मुबासिर खान ने भी 35 रन का योगदान दिया.
पाकिस्तान ने पचास ओवर्स में 352 रन बना डाले. भारत के लिए रियान पराग और राजवर्धन हंगरगेकर ने दो-दो, हर्षित राणा, मानव सुतार और निशांत संधू ने एक-एक विकेट निकाला.
जवाब में भारत ने शुरुआत अच्छी की. टीम ने 8.3 ओवर्स में 64 रन बना लिए थे. लेकिन इसी स्कोर पर सुदर्शन और फिर 80 के टोटल पर निकिन जोस भी आउट हो गए. दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा ने 51 रन की पारी खेली.
वही टीम के हाइएस्ट स्कोरर भी रहे. कप्तान यश धुल ने 39 रन बनाए. टीम इंडिया 224 के टोटल पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सूफ़ियान मुक़ीम ने तीन, मोहम्मद वसीम जूनियर, मेहरान मुमताज़ और अरशद इक़बाल ने दो-दो, जबकि मुबासिर खान ने एक विकेट लिया.
वीडियो: इंडिया-बांग्लादेश मैच में हर्षित राणा की सौम्य सरकार से लड़ाई हो गई