The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • INDvsNZ We Will win 5-0 Tom Blundell talks about TV ad before India vs New Zealand Test Series

5-0 से जीतेंगे... सीरीज़ जीत, न्यूज़ीलैंड के प्लेयर ने इंडिया को याद दिलाई वो बात!

न्यूज़ीलैंड ने पहली बार भारत को भारत में टेस्ट सीरीज़ में हरा दिया है. और इस जीत के बाद उनके एक प्लेयर ने याद दिलाया है कि कैसे इस सीरीज़ से पहले टीम इंडिया जोश में थी. और उन्हें कम आंका था.

Advertisement
INDvsNZ
न्यूज़ीलैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज़ में टीम इंडिया को हर मोर्चे पर पछाड़ा (AP)
pic
सूरज पांडेय
1 नवंबर 2024 (Updated: 1 नवंबर 2024, 07:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूज़ीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम का बुरा हाल कर रखा है. सालों बाद टीम इंडिया अपने घर में ऐसे टेस्ट सीरीज़ हारी है. हालांकि, शुरू से ऐसा नहीं था. सीरीज़ की शुरुआत में किसी ने सोचा ही नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है. लेकिन न्यूज़ीलैंड ने कमाल की क्रिकेट खेलते हुए भारतीय टीम को हर क्षेत्र में पछाड़ दिया.

और अब न्यूज़ीलैंड के विकेट-कीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल ने इन जख़्मों पर मिर्च छिड़क दी है. सीरीज़ में 2-0 की लीड लेने के बाद, SEN रेडियो से बात करते हुए उन्होंने कहा,

'वो थोड़े से चौंक गए हैं. जब हम पहले यहां आए थे, शायद टीवी पर एक स्लोगन चलता था- घर में 5-0 से जीतेंगे, ऐसा कुछ. मुझे एकदम यकीन है कि उन्होंने श्रीलंका टूर के बाद हमें सिरे से नकार दिया था. लेकिन मैं सोचता हूं कि हमारी अचीवमेंट, हम जिस तरह से खेले और उन्हें हराया. इसके बाद वो थोड़े चौंक से गए हैं. ये दुनिया की बेस्ट टीम्स में से एक हैं. मैं सोचता हूं कि जो भी हुआ उससे ये शॉक में हैं.'

यह भी पढ़ें: मेरे पसंदीदा... जडेजा ने बनाया मस्त रिकॉर्ड, संजय मांजरेकर का बड़ा दावा

मुंबई टेस्ट के बाद न्यूज़ीलैंड तीन टेस्ट की सीरीज़ में इंग्लैंड को होस्ट करेगा. ब्लंडेल ने इस सीरीज़ पर कहा कि उनकी टीम भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतने के गर्व और खुशी के साथ अपना समर सीज़न शुरू करेगी. वह बोले,

'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभी भी लाइन पर है, हमें इससे मोटिवेशन मिलती है. लेकिन ये चैलेंजिंग होगा. भारत को इस हार से तकलीफ हुई होगी. लेकिन रिज़ल्ट्स से इतर, हम घर खूब खुश होकर जाएंगे. हमने यहां जो अचीव किया है वो बहुत बड़ी बात है. यह शायद मेरे करियर की सबसे बड़ी हाईलाइट्स में से एक है. हम उत्साहित हैं. हमारे पास उन्हें 3-0 से हराने की पॉसिबिलिटी है. लेकिन इससे इतर, हम बहुत खुश हैं.'

बेंगलुरु टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद, न्यूज़ीलैंड ने पुणे में भारत को 113 रन से मात दी. बेंगलुरु में सीम से हारे भारत ने पुणे में टर्निंग ट्रैक बनवाया, लेकिन यहां मिचल सैंटनर ने भारतीय बल्लेबाजी को बिखेर दिया. सैंटनर ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में सात और दूसरी में छह विकेट निकाले. ये टेस्ट जीतते ही न्यूज़ीलैंड बीते 12 साल में भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली पहली मेहमान टीम भी बन गई.

शुक्रवार, 1 नवंबर से वानखेडे में शुरू हुए सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में भी न्यूज़ीलैंड ड्राइविंग सीट पर है. टॉस जीतकर यहां इन लोगों ने पहले बैटिंग चुनी. और पहली पारी में 235 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के लिए डैरिल मिचल ने 82 और विल यंग ने 71 रन बनाए. जबकि भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने पांच और वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट निकाले. जवाब में भारतीय टीम ने दिन की आखिरी आठ गेंदों में न्यूज़ीलैंड की वापसी करा दी.

25 पर रोहित को खोने के बाद, यशस्वी और शुभमन गिल ने मिलकर टीम इंडिया को 78 रन तक पहुंचा दिया था. लेकिन इसी स्कोर पर पहले यशस्वी और फिर नाइटवॉचमैन मोहम्मद सिराज आउट हो गए. नंबर पांच पर आए विराट कोहली जबरदस्ती का रन लेने के चक्कर में रन आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे. शुभमन 38 और ऋषभ पंत एक रन बनाकर नाबाद लौटे.

वीडियो: मुंबई इंडियंस का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए रोहित शर्मा क्यो बोल गए?

Advertisement