The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IndvsNZ: Shikhar Dhawan talks about captaincy change during last moment of Zimbabwe tour

'मुझे कप्तानी से हटाया तो दुख नहीं हुआ'

'मैं तो खुशकिस्मत हूं!'

Advertisement
Team India
टीम इंडिया (फोटो - सोशल)
pic
गरिमा भारद्वाज
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 06:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया वर्सेज़ न्यूज़ीलैंड. T20I सीरीज़ के बाद दोनों देशों के बीच अब वनडे सीरीज़ शुरू होने वाली है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं. और मैच से पहले हुई प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप से लेकर जिम्बाब्वे दौरे पर छीनी गई कैप्टेंसी पर बात की.

टीम इंडिया की कप्तानी पर बात करते हुए शिखर ने कहा,

‘आपने एक अच्छा सवाल पूछा है. मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं, कि मुझको अपने करियर के इस पड़ाव पर टीम को लीड करने का मौका मिल रहा है. मुझे इस बारे में अच्छा फील होता है. और ये एक चैलेंज है. हमने युवा टीम के साथ अच्छी सीरीज़ जीती है.

अगर मैं ज़िम्बाब्वे दौरे की बात करूं, केएल राहुल हमारी मेन टीम के उप-कप्तान है. जब वो वापस आए, तब मैं ये बात समझ गया था कि उनको एशिया कप में जाना है. अगर रोहित एशिया कप में इंजर्ड हो जाते, तब केएल को कप्तानी करने का मौका दिया जाता. तो ये बेहतर होता कि ज़िम्बाब्वे दौरे पर प्रैक्टिस मिल जाती.’

आखिरी समय में राहुल को कप्तान बनाने पर शिखर आगे बोले,

‘मुझे दुख नहीं हुआ था. मुझे लगता है कि जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है. मुझे उस समय साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए कप्तान बनाया गया. सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने मुझे वो मौका दिया. मुझे कभी बुरा नहीं लगता.’

इसके साथ शिखर ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप पर भी बात की. शिखर ने कहा,

‘हम लोग काफी लम्बे समय से अच्छा परफॉर्म कर रहे है. और इसी बीच, मैं अपने बारे में बात करूं तो मुझे परफॉर्म करते रहना होगा. मैं जानता हूं कि जब तक मैं परफॉर्म करुंगा, ये मेरे लिए अच्छा होगा. ये मुझे अपने पैरों पर खड़ा रखता है और भूखा भी (रनों के मामले में).'

शिखर धवन ने इन सब के बीच मेंटल हेल्थ पर भी अपनी बात रखी. सोशल मीडिया वाले दौर में खुद को सही रखने पर शिखर ने कहा,

‘सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होती है. हम इसके आदी हो गए है. स्मार्ट लोग जानते है कि सोशल मीडिया का कैसे इस्तेमाल करते हैं. वो जानते है कि अगर वो परफॉर्म नहीं करेंगे, तो सोशल मीडिया पर किस तरह की बातें होंगी. ये बिल्कुल हमारी परफॉर्मेंस पर डिपेंड करता है. जब आप ये बात जानते है, तो इसमें ज्यादा पड़ने की जरुरत नहीं होती. मैं इससे ऐसे ही डील करता हूं.’

बताते चलें, दोनों टीम्स के बीच वनडे सीरीज़ शुक्रवार 25 नवंबर से शुरू हो रही है. ये भी T20I की तरह तीन मैच की सीरीज़ होगी.

धोनी, रोहित, विराट...किसी की कप्तानी में नहीं हो पाया ऐसा

Advertisement