The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IndvsEng: Virat kohli shares passionate talk with team mates before Leicestershire match

विराट कोहली ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र!

इंग्लिश काउंटी ने शेयर किया कोहली का 'पैशनेट वीडियो'

Advertisement
Virat
टीम से बात करते विराट कोहली (फोटो - ट्विटर)
pic
गरिमा भारद्वाज
22 जून 2022 (Updated: 22 जून 2022, 05:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली. टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं. यहां इंग्लैंड का सामना करने से पहले इंडियन टीम कुछ प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. सबसे पहले टीम इंडिया लेस्टरशर का सामना करेगी. 23 जून से दोनों टीम्स के बीच चार दिन का वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी वहां अपनी तैयारियां कर रहे है. और इस बीच वहीं से विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है.

लेस्टर ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

गेम मोड– शुरू. लेस्टर के खिलाफ़ टूर मैच से पहले, एक व्यस्त दिन पर विराट कोहली ने टीम के साथ जुनूनी बातचीत की.’

बताते चलें, 23 जून से लेकर 7 जुलाई तक टीम इंडिया इंग्लैंड की काउंटी टीम्स के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेंगी. जिसमें लेस्टर के खिलाफ़ चार दिवसीय मैच होगा. इसके अलावा डर्बीशर और नॉथैम्पटनशा के खिलाफ़ T20 मैच खेले जाएंगे. और इसी बीच टीम इंडिया साल 2021 में खेली गई पांच मैच टेस्ट सीरीज़ का बचा हुआ पांचवां टेस्ट मुकाबला खेलेगी. अभी टेस्ट सीरीज़ में भारत 2-1 से आगे है.

# क्यों नहीं हुआ था पांचवा टेस्ट? 

साल 2021 में इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया पांच मैच में से कुल चार ही खेल पाई थी. ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला पांचवां मैच बढ़ते कोरोना केसेज के कारण नहीं हो पाया था. इंडियन टीम के कोच समेत कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने भी कोरोना के डर से मैच खेलने से इंकार कर दिया था.

जिसके बाद BCCI ने ECB (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) के साथ मिलकर उस पांचवें मैच को रीशेड्यूल किया है. और तब से अब तक दोनों टीम्स में कई बदलाव भी आ गए हैं. इसी साल के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी. तो इस सीरीज़ को पूरा करने के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करते नज़र आएंगे.  और दूसरी और जो रूट की जगह अब बेन स्टोक्स कप्तान हैं.

मैरी कॉम बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर , टोक्यो ओलिंपिक 2021 से की थी वापसी

Advertisement