The Lallantop
Advertisement

इंग्लैंड के पिछले टूर और इस टूर के दौरान टीम इंडिया में क्या बदला?

साल 2021 से अब तक कितनी बदल गई टीम इंडिया!

Advertisement
Virat - Rahane
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे (फोटो - PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
22 जून 2022 (Updated: 22 जून 2022, 06:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Game of Thrones. इस सीरीज़ के कई कैरेक्टर्स हमें आज भी याद हैं. और इसके पीछे उनकी शानदार परफॉर्मेंस का बड़ा रोल है. हालांकि इस एपिक सीरियल में कुछ कैरेक्टर्स इसलिए भी याद हैं क्योंकि उन्हें एक ही सीजन के बाद बदल दिया गया. और ऐसे कैरेक्टर्स में सेकेंड संस के दिग्गज दारियो नहारिस भी शामिल हैं. पहले ये कैरेक्टर एड स्क्राइन ने प्ले किया था. लेकिन जब अगला सीज़न आया, तो देखा ये कैरेक्टर अब मिशिएल हसमन प्ले कर रहे है. और ये काफी कुछ ऐसा ही है जैसे अभी इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया.

जी हां. साल 2021 के ऐतिहासिक इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया दोबारा इंग्लैंड पहुंची है. लेकिन पिछली बार और इस बार में काफी चीजें बदल चुकी हैं. पिछली बार पहले से तय पांच मे से चार मैच ही हो पाए थे. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शतक लगाए थे. बुमराह–शमी ने लॉर्ड्स के मैदान में इंडिया को उनकी तीसरी जीत दिलाई थी.

सीरीज़ में टीम इंडिया 2–1 से आगे है. और अब पांचवें टेस्ट से पहले सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं चल रही हैं. और इन चर्चाओं में तमाम चीजों के साथ ये बात भी शामिल है कि पिछली बार से इस बार तक दोनों टीम्स में क्या कुछ बदला है. ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आपको बताया जाए कि इस बार टीम इंडिया में क्या कुछ बदलाव हैं.

#कप्तानी 

सबसे पहले चर्चा कप्तानी की. टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक विराट कोहली अब टीम के कप्तान नहीं हैं. साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ हारने के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके कुछ समय बाद रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई. ऐसे में अब रोहित, विराट द्वारा सेट की गई सीरीज़ को खत्म करने की कोशिश करेंगे.

#उप-कप्तानी

साल 2021 तक ये पोजिशन अजिंक्य रहाणे ने भर रखी थी. लेकिन साल 2022 में हुए साउथ अफ्रीका टूर से चीज़ें बदल गई. क्योंकि यहां फॉर्म की वजह से उनसे उप–कप्तानी छिन गई. श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज़ में उनको सेलेक्ट भी नहीं किया गया.

#IN and Out प्लेयर्स 

इसके साथ दोनों टीम्स में कई प्लेयर्स भी बदले हैं. शुरुआत बाहर हुए प्लेयर्स से करें तो सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, ईशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और केएल राहुल इस सीरीज़ में नहीं होंगे. जबकि इनकी जगह शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर और केएस भरत आ गए हैं. पिछली सीरीज में खेले विराट कोहली, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी और उमेश यादव इस स्क्वॉड में भी दिख सकते हैं.

ऋषभ पंत की कप्तानी पर विश्वास खोते सुनील गावस्कर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement