The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • INDvsBAN Suryakumar Yadav praised Nitish Kumar Reddy and Rinku Singh after India Big win

बस जर्सी ही... नितीश-रिंकू की तारीफ़ में क्या कुछ बोले सूर्या?

भारत ने बांग्लादेश को दिल्ली में बुरी तरह से हरा दिया. इस जीत में नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह का बड़ा रोल रहा. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इन दोनों की खूब तारीफ़ की.

Advertisement
INDvsBAN, Surya, Rinku, Nitish
टीम इंडिया ने दर्ज की आसान जीत (AP)
pic
सूरज पांडेय
9 अक्तूबर 2024 (Updated: 9 अक्तूबर 2024, 11:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और द्विपक्षीय T20I सीरीज़ जीत ली है. दिल्ली में हुए तीन मैच की सीरीज़ के दूसरे T20I में भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से मात दी. इस जीत के हीरो रहे युवा नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह. रेड्डी ने 34 गेंदों पर 74 रन बनाने के बाद दो विकेट भी लिए.

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बहुत खुश दिखे. उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा,

‘मैं ऐसे हालात चाहता था. मैं अपने 5,6,7 नंबर के बल्लेबाजों को इन हालात में देखना चाहता था. रिंकू और नितीश दोनों के लिए खुश हूं. उन्होंने ठीक वैसे ही बैटिंग की जैसी मैं चाहता था. आपको ग्राउंड में जाकर खुद को एक्सप्रेस करना होता है.'

यह भी पढ़ें: हर बाउंड्री पर बढ़ती कीमत... नितीश रेड्डी के तूफान पर क्या बोली जनता!

सूर्या की मानें तो फ़्रैंचाइज़ और इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा अंतर नहीं है. वह बोले,

'बस जर्सी ही तो बदलती है, बाकी सब सेम ही रहता है. मैं देखना चाहता था कि अलग-अलग बोलर्स अलग-अलग हालात में क्या कर सकते हैं. क्या वो मुश्किल ओवर्स में डिलिवर कर सकते हैं. कई बार हार्दिक बोलिंग नहीं करेंगे, कई बार वाशिंगटन सुंदर नहीं करेंगे. मैं देखना चाहता था कि बाकी युवाओं के पास क्या है. आज की बोलिंग से बहुत खुश हूं.’

नितीश की तारीफ़ में सूर्या बोले,

‘आज उनका दिन था, इसीलिए मैंने उन्हें बोलिंग भी दी. मैंने सोचा कि उन्हें आनंद लेने देते हैं, और आज का दिन और बेहतर करते हैं.’

जीत के बाद रिंकू सिंह ने भी ब्रॉडकास्टर्स से बात की. वह बोले,

‘जब मुश्किल हालात, जैसे 20 पर तीन जैसा कुछ हो, तो मैं खुद से यही कहता हूं कि शांत रहना है. सीधा खेलना है. मेरे लिए यह नेचुरल है. मैंने एमएस धोनी से भी इस बारे में बात की है, जिससे मदद मिली. मैं अंत तक बैटिंग करने की कोशिश करता हूं. विकेट स्लो था, गेंद हल्की सी फंस रही थी, इसलिए मैं नितीश के साथ साझेदारी करना चाहता था. महमूदुल्ला की नो बॉल ने मोमेंटम शिफ़्ट कर दिया. इसके बाद नितीश ने खूब कूटा.’

इस मैच में टॉस जीतकर सूर्या ने पहले बैटिंग चुनी थी. टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. लेकिन नितीश और रिंकू ने मिलकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ मोड़ दिया. इनके बाद हार्दिक पंड्या और रियान पराग ने अच्छी फ़िनिश भी दी. भारत ने बीस ओवर्स में नौ विकेट खोकर 221 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, यह तीनों ही विकेट आखिरी ओवर में आए. जवाब में बांग्लादेश वाले 20 ओवर्स में नौ विकेट खोकर 135 रन ही बना पाए.

और मैच के साथ सिरीज़ भी गंवा दी. भारत ने इस मैच में सात बोलर्स इस्तेमाल किए और सातों ने विकेट निकाले. नितीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो, जबकि अर्शदीप, सुंदर, अभिषेक, मयंक और रियान ने एक-एक विकेट निकाला.

वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी पर भारतीय टीम के पूर्व पेसर प्रवीण कुमार ने कही बड़ी बात!

Advertisement