The Lallantop
Advertisement

गौतम गंभीर की ऐसी चाल, पहले टेस्ट में पस्त होगा बांग्लादेश!

भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज़ शुरू होने वाली है. सीरीज़ का पहला टेस्ट चेन्नई में होगा. और बांग्लादेशी स्पिनर्स से निपटने के लिए हेड कोच गौतम गंभीर चेन्नई में खास पिच की व्यवस्था कराना चाहते हैं.

Advertisement
Gautam Gambhir, INDvsBAN
गंभीर चाहते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ़ लाल मिट्टी की पिच का इस्तेमाल हो (PTI)
pic
सूरज पांडेय
13 सितंबर 2024 (Updated: 14 सितंबर 2024, 08:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश के खिलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इंडिया का कैंप 13 सितंबर, शुक्रवार से चेन्नई में शुरू हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बाउंसी, लाल मिट्टी की पिच मांग रहे हैं.

भारतीय कैंप ने चेन्नई में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. नेट बोलर्स समेत पूरी स्क्वॉड ने शुक्रवार सुबह साढ़े नौ से तीन बजे तक एमए चिदंबरम स्टेडियम बी ग्राउंड पर जमकर पसीना बहाया. बांग्लादेश वाले पाकिस्तान को हराकर भारत दौरे पर आए हैं.

बांग्लादेश की टीम आम तौर पर स्पिन फ़्रेंडली ट्रैक्स पर अच्छा करती है. इसीलिए, इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक गौतम गंभीर और उनकी टीम लाल-मिट्टी की पिच के पक्ष में है. जिस पर पहले दिन से स्पिनर्स को मदद ना मिले. लाल-मिट्टी की पिच से नॉर्मली पेस बोलर्स को एक्स्ट्रा बाउंस मिलती है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, कर सकते हैं सरप्राइज!

भारत में सबसे मशहूर लाल मिट्टी की पिचेज़ की बात करें तो सबने ही मुंबई के वानखेडे स्टेडियम का नाम सुना ही है. देश के पश्चिमी इलाकों में लाल-मिट्टी की पिच मिलती है. जबकि साउथ की ओर पिचेज़ काली मिट्टी से बनाई जाती हैं. लेकिन बांग्लादेशी स्पिनर्स को देखते हुए भारतीय टीम अलग प्लान कर रही है.

बांग्लादेश के पास शाकिब अल हसन, तइजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज़ के रूप में तीन घातक स्पिनर्स हैं. ये तीनों ही अपना दिन होने पर किसी भी बैटिंग लाइन-अप को परेशान कर सकते हैं. बांग्लादेश वाले पाकिस्तान को उन्हीं के घर में 2-0 से हराकर आ रहे हैं.

स्पिनर्स के खिलाफ़ भारत का हालिया प्रदर्शन भी बांग्लादेश के हौसले बढ़ाने के लिए काफी है. लंबे ब्रेक से पहले भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी. जहां उन्हें वनडे सीरीज़ में बुरी तरह हार मिली. और इस हार में श्रीलंकाई स्पिनर्स का बड़ा रोल था.

इस सीरीज़ में रोहित के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया. भारत के पास अश्विन, जडेजा और कुलदीप के रूप में तीन वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं. लेकिन इनके लिए पिच बनवाई, तो बल्लेबाजों को समस्या हो जाएगी. भारतीय बल्लेबाज इस वक्त पेसर्स को ज्यादा अच्छे से टैकल कर रहे हैं. और इस बात की गवाही इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया में उनके रिकॉर्ड भी देते हैं.

ऐसे में गंभीर का लाल-मिट्टी वाली पिच मांगना सही भी लग रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ़ दो टेस्ट की सीरीज़ के बाद भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीन टेस्ट की सीरीज़ खेलनी है. यह सीरीज़ भी भारत में ही खेली जाएगी. इन पांच टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम पांच टेस्ट की सीरीज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी.

वीडियो: नवदीप सिंह के सामने जमीन पर बैठ गए PM मोदी, कहा- 'लग रहा है ना...'

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement