The Lallantop
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को ऐसे हराकर भारत बार-बार याद दिलाता है- क्रिकेट टीम गेम है

ये आंकड़े देखिए तो सही.

Advertisement
Img The Lallantop
Boxing Day Test में Australia Cricket Team को हराने के बाद Shubman Gill को गले लगाते Ajinkya Rahane (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
29 दिसंबर 2020 (Updated: 29 दिसंबर 2020, 07:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडियन क्रिकेट टीम ने एडिलेड का बदला ले लिया है. मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट को भारत ने आठ विकेट से जीत लिया. सेंचुरियन कैप्टन अजिंक्य रहाणे मैन ऑफ द मैच बने. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. लेकिन जसप्रीत बुमराह और अश्विन के आगे उनका ये फैसला गलत साबित हुआ. बुमराह ने चार और अश्विन ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 195 पर समेट दिया. जवाब में भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. टीम ने 173 तक अपने पांच विकेट गंवा दिए. लेकिन अजिंक्य रहाणे (112) और रविंद्र जडेजा (57) की बदौलत भारत पहली पारी में 131 रन की लीड लेने में कामयाब रहा. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी पहली जैसी ही रही. उन्होंने सिर्फ 99 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए. लेकिन मैथ्यू वेड (40) और कैमरून ग्रीन (45) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया किसी तरह 200 के टोटल तक पहुंच गया. भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला. मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा के सस्ते में आउट होने के बावजूद टीम इंडिया में मैच को आठ विकेट से जीत लिया. भारत ने इस मैच की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट किया. लेकिन कोई भी भारतीय बोलर एक पारी में पांच विकेट नहीं ले पाया.

# कमाल के स्टैट्स

बुमराह को मैच में सबसे ज्यादा छह विकेट मिले जबकि डेब्यू कर रहे सिराज और अश्विन के खाते में पांच-पांच विकेट आए. तीन विकेट रविंद्र जडेजा और एक उमेश यादव को मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, ऑस्ट्रेलिया में यह चौथी बार था जब भारत ने बिना फाइव विकेट हॉल के ऑस्ट्रेलिया को मात दी. भारत ने बिना फाइव विकेट हॉल के किसी भी टीम को उसी के देश में इतनी बार नहीं हराया है. भारत ने पहली बार इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 1978 में हराया था. तब हर ओवर में आठ गेंदें होती थीं. इस टेस्ट में भगवत चंद्रशेखर ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए थे. भारत ने साल 2008 में यह कारनामा दोहराते हुए ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराया. रूद्र प्रताप सिंह ने मैच में छह जबकि इरफान पठान ने पांच विकेट लिए. 2018-19 के ऐतिहासिक टूर में भारत ने ऐसी जीत की हैटट्रिक पूरी की. एडिलेड में हुए इस टेस्ट को भारत ने 31 रन से जीता था. इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 6-6 विकेट लिए. 5 विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गए. इस तरह की चौथी जीत मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आई. इस मैच में बुमराह ने छह और सिराज-अश्विन ने पांच-पांच विकेट लिए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement