The Lallantop
Advertisement

आखिरकार कैप्टन विराट कोहली ने टीम इंडिया को RCB बना ही दिया!

ओलंपिक से ज्यादा कंसिस्टेंट तो कैप्टन कोहली हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
Indian Cricket Team और RCB दोनों ही Captain Virat Kohli के अंडर एक ही तारीख पर अर्श और फर्श देख चुकी हैं (एपी, पीटीआई फाइल)
pic
सूरज पांडेय
20 दिसंबर 2020 (Updated: 20 दिसंबर 2020, 11:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 19 दिसंबर की तारीख अमर हो चुकी है. टीम इंडिया इसी तारीख को एडिलेड में 36 रन पर ढेर हो गई. टेस्ट तो हारे, अपने लोवेस्ट टोटल पर भी सिमट गए. इस बुरे प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की खूब आलोचना हुई. कैप्टन विराट कोहली को भी जमकर लताड़ा गया. इन्हीं सब चीजों के बीच एक चीज और याद आई. भारतीय टीम ने टेस्ट में अपना हाईएस्ट स्कोर भी इसी तारीख को बनाया था. साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ. चेन्नई टेस्ट में भारत ने सात विकेट खोकर 759 रन बनाए थे. इस तरह भारतीय टीम ने एक ही तारीख पर अपना हाईएस्ट और लोवेस्ट टेस्ट टोटल बना लिया. वह भी चार साल के अंतर पर. विराट कोहली की कप्तानी में.

# दोहरा दिया इतिहास

इस स्टैट के सामने आते ही लोगों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर याद आ गई. इस टीम की कप्तानी भी विराट कोहली के पास है. और इस टीम के नाम भी टीम इंडिया वाला रिकॉर्ड ही है. चार साल के अंतर पर, एक ही तारीख में हाईएस्ट और लोवेस्ट टोटल. इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे असफल टीमों में से एक RCB, अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती है. इस ट्रोलिंग का काफी क्रेडिट उनके प्रदर्शन का भी है. RCB ने अभी तक एक भी बार IPL नहीं जीता है. जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही RCB सबसे मजबूत टीमों में से एक है. कोहली की कप्तानी में 23 अप्रैल 2013 को RCB ने पांच विकेट खोकर 263 रन बना डाले थे. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में पुणे वॉरियर्स इंडिया ने टॉस जीता. पहले फील्डिंग का फैसला किया. गलत किया. क्रिस गेल ने इस मैच में 66 गेंदों पर 175 रन की नॉटआउट पारी खेल दी. जवाब में पुणे की टीम 133 रन ही बना पाई. वक्त बदला. साल 2017, तारीख 23 अप्रैल. RCB ने टॉस जीता. कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. अच्छी बोलिंग की. KKR को 131 पर ही रोक लिया. युज़वेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. RCB की बैटिंग आई. क्रिस गेल और विराट कोहली ओपन करने उतरे. लगा था कि टीम बेहद आसानी से 132 बना लेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. नाइन कुल्टर नाइल ने पारी की तीसरी ही बॉल पर विराट कोहली को आउट कर दिया. कोहली आगे चले, पीछे पूरी टीम आ गई. RCB की पूरी टीम 49 रन पर सिमट गई. केदार जाधव ने सबसे ज्यादा नौ रन बनाए. इस तरह RCB ने चार साल के अंतर में 23 अप्रैल को अपने हाईएस्ट और लोवेस्ट दोनों टोटल बना दिए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement