The Lallantop
Advertisement

जसप्रीत बुमराह और पृथ्वी शॉ को दिल से माफ कर पाएंगे कोहली?

लाबुशेन ने शॉ-बुमराह दोनों को शुक्रिया कहा होगा.

Advertisement
Img The Lallantop
Adelaide Test में Bowling के लिए जाती टीम इंडिया का नेतृत्व करते Virat Kohli (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
18 दिसंबर 2020 (Updated: 18 दिसंबर 2020, 10:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जसप्रीत बुमराह. इंडियन क्रिकेट टीम के बोलिंग अटैक के लीडर. बीते कुछ सालों में बुमराह ने खुद को ना सिर्फ भारत, बल्कि विश्व के बेस्ट बोलर्स में से एक बनाया है. अपनी इसी इमेज पर खरे उतरते हुए बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स को आउट किया. हालांकि डिनर ब्रेक से ठीक पहले उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जो फैंस को अच्छा नहीं लगा. एडिलेड में चल रहे इस टेस्ट में भारत की पहली पारी 244 पर खत्म हुई. कल के अपने 233-6 के स्कोर से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया अपने टोटल में सिर्फ 11 रन जोड़ सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने चार और पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए. इसके बाद आई ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग. मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ने बेहद संभलकर शुरुआत की. दोनों ने पहले 14 ओवर्स में सिर्फ 16 रन बनाए. इसके बाद आया 15वां ओवर. जसप्रीत बुमराह ने पहली ही बॉल पर वेड को LBW कर दिया. वेड ने DRS भी लिया लेकिन अंत फैसला आउट ही रहा. इसके बाद आए मार्नस लाबुशेन.

# बार-बार बचे लाबुशेन

लाबुशेन ने इसी ओवर की चौथी बॉल पर बल्ले का किनारा लगा दिया. विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा ने बेहतरीन कोशिश भी की लेकिन बॉल एकाएक डिप हो गई और साहा कैच नहीं पकड़ पाए. हालांकि, इसके बाद भी टीम इंडिया को दूसरा विकेट जल्दी ही मिल गया. बुमराह ने पारी के 17वें ओवर में दूसरे ओपनर बर्न्स को भी LBW कर वापस भेज दिया. अब डिनर ब्रेक से ठीक पहले स्टीव स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर आ चुके थे. अगला ओवर लेकर मोहम्मद शमी आए. ओवर की आखिरी बॉल मिडल स्टंप पर पड़ी बाउंसर थी. लाबुशेन ने इसे पुल किया, बॉल उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर बाउंड्री की ओर तैर गई. वहां खड़े बुमराह तेजी से फाइन लेग की ओर भागे. बॉल तक पहुंच भी गए. बॉल सीधे उनके हाथ में थी लेकिन वह कैच लेने से ठीक पहले उछल पड़े. बस, बैलेंस बिगड़ा और हाथ आया कैच गिर गया. देखने से ऐसा लगा कि मानो बुमराह बॉल को बाउंड्री के बाहर जाने से बचा रहे थे. जबकि वह बाउंड्री के काफी अंदर थे, आसानी से कैच पकड़ सकते थे. डिनर ब्रेक के बाद खेल फिर शुरू हुआ और लाबुशेन का भाग्य फिर से उनके काम आया. पारी का 23वां ओवर. बुमराह की चौथी बॉल, लाबुशेन इस बाउंसर को भी टाइम नहीं कर पाए. बॉल ने फिर बल्ले का ऊपरी किनारा लिया, स्क्वॉयर लेग की ओर गई. वहां खड़े पृथ्वी शॉ को बस कुछ कदम पीछे जाना था. वह नहीं जा पाए. सर के ऊपर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भी नहीं हुआ और लाबुशेन को एक और जीवनदान मिल गया. हालांकि कई जीवनदानों के बाद भी लाबुशेन अपनी इमेज के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. अंत में वह 47 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर LBW हुए. ये अलग बात है कि इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन से ज्यादा रन सिर्फ कैप्टन टिम पेन ही बना पाए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement