The Lallantop
Advertisement

India vs Sri Lanka 2nd T20I : वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट कोहली ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

इंटरनेशनल T20 के सबसे 'विराट' बल्लेबाज बने कोहली.

Advertisement
Img The Lallantop
Sri Lanka के खिलाफ 2nd T20I में जीत के बाद Captain Virat Kohli
pic
सूरज पांडेय
7 जनवरी 2020 (Updated: 8 जनवरी 2020, 08:32 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 2020 आ गया है. यह साल T20 का है. T20 का इसलिए है क्योंकि इसी साल होगा T20 वर्ल्ड कप. दुनियाभर के देश इसकी तैयारियों में जुटे हैं और ज्यादा से ज्यादा T20 क्रिकेट खेल रहे हैं. साल का अंत बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ के साथ खेलकर करने वाला भारत साल 2020 में पहली बार श्रीलंका से खेल रहा है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज़ का पहला मैच बारिश से धुल गया. मंगलवार, 7 जनवरी को खेले गए दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत में कैप्टन विराट कोहली ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

# रिकॉर्डवीर कोहली

इस मुकाबले में 16 बोल्स पर 24 रन मारने वाले विराट इंटरनेशनल T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.. विराट के अब इंटरनेशनल T20 में 2657 रन हो गए हैं. इससे पहले विराट कोहली और लिमिटेड ओवर्स में टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा संयुक्त रूप से  T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. रोहित के इंटरनेशनल T20 में 2633 रन हैं. रोहित शर्मा, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए विराट का उनसे आगे निकलना तय था. रोहित को आराम देकर सेलेक्टर्स ने इस सीरीज में चोट से वापसी कर रहे शिखर धवन को ओपनिंग का जिम्मा सौंपा है. धवन इस सीरीज में KL राहुल के साथ टीम का ओपनिंग डिपार्टमेंट संभालेंगे. इतना ही नहीं, कोहली अब एक कप्तान के रूप में सबसे तेजी से 1000 T20I रन बनाने वाले क्रिकेटर भी हो गए हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. प्लेसी ने जहां कप्तान के रूप में 31 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे वहीं कोहली ने सिर्फ 30 पारियों में यह आंकड़ा पूरा कर लिया. कोहली कप्तान के रूप में 1000 T20I रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 62 मैचों में 1112 रन बनाए हैं. कोहली के हाल के मैचों की बात करें तो वह T20 क्रिकेट में बेमिसाल फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में उन्होंने सबसे ज्यादा 183 रन बनाए थे. पहले T20 में उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों पर 94 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. इसके बाद सीरीज़ के तीसरे और आखिरी T20 में उन्होंने मात्र 29 गेंदों पर 70 रन कूट दिए थे. उस सीरीज़ में रोहित का बल्ला नहीं चल पाया. इसके चलते विराट ने आसानी से उनकी बराबरी कर ली थी. T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ों की बात करें तो इस लिस्ट में विराट और रोहित के अलावा कोई और भारतीय नहीं है. तीसरे नंबर पर मौजूद न्यूज़ीलैंड के स्टार मार्टिन गप्टिल के नाम 2436 रन हैं.
इरफान पठान ने चैपल विवाद और टीम इंडिया से बाहर होने का राज़ खोला है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement