The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Indonesia bowler takes five wickets in over first time in t20 international

क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एक ही ओवर में झटके 5 विकेट, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच तक न मिला

प्रियंदना का यह मैच में पहला ही ओवर था. उन्होंने पहली तीन गेंदों पर शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चंथोउन रथनक को आउट कर हैट्रिक पूरी की. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद डॉट रही. फिर अगली दो गेंदों पर मोंगदारा सोक और पेल वेन्नक को भी पवेलियन को रास्ता दिखा दिया. इस तरह एक ओवर में उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए.

Advertisement
t20 records, cricket news, gede priandana
टी20 अंतरराष्ट्रीय में गेडे प्रियंदना एक ओवर में पांच विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने. (Photo-X)
pic
रिया कसाना
23 दिसंबर 2025 (Published: 07:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टी20 अंतरराष्ट्रीय में 23 दिसंबर की तारीख हमेशा के लिए दर्ज हो गई. इसी दिन इस फॉर्मेट में कुछ ऐसा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं हुआ. आपने एक ओवर में गेंदबाज को एक या दो या हैट्रिक लेते हुए देखा या सुना होगा. हालांकि मंगलवार को ऐसा पहली बार हुआ जब किसी गेंदबाज ने किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एक ओवर में पांच विकेट लिए हो. यह रिकॉर्ड इंडोनेशिया के गेडे प्रियंदना (Gede Priandana) ने अपने नाम किया है. इससे पहले एक ओवर में 4 विकेट लेने का कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में कई गेंदबाजों ने किया है, लेकिन 5 विकेट तक कोई भी नहीं पहुंच सका है.

16वें ओवर में प्रियंदना को मिली गेंदबाजी

इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच बाली में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा था. इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले प्रियंदाना 6 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. हालांकि बल्लेबाज और विकेटकीपर धर्मा केसुमा 110 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. 

इसके बाद कंबोडिया की बल्लेबाजी शुरू हुई. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए थे. कंबोडिया को जीत के लिए आखिरी पांच ओवर में 62 रन की दरकार थी और उसके पांच विकेट बचे थे. इसी समय कप्तान ने गेडे प्रियंदाना को गेंद थमाई. 

प्रियंदना की शानदार गेंदबाजी

दिलचस्प बात ये कि प्रियंदना को पार्टटाइम बॉलर के रूप में टीम में लिया गया था. मैच में ये उनका पहला ही ओवर था. उन्होंने पहली तीन गेंदों पर शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चंथोउन रथनक को आउट कर हैट्रिक पूरी की. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद डॉट रही. फिर अगली दो गेंदों पर मोंगदारा सोक और पेल वेन्नक को भी पवेलियन को रास्ता दिखा दिया. इस तरह एक ओवर में उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए. 

इसी ओवर में प्रियंदना ने अपनी टीम की जीत भी तय कर दी. उनके हैरतअंगेज प्रदर्शन की बदौलत इंडोनेशिया की टीम को इस मुकाबले में 60 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली. हालांकि इस ऐतिहासिक गेंदबाजी के बावजूद गेडे प्रियंदाना को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना गया. यह अवॉर्ड इंडोनेशिया के विकेटकीपर धर्मा केसुमा को मिला. 

यह भी पढ़ें- अक्षर पटेल को कप्तानी से हटाने की तैयारी में दिल्ली कैपिटल्स, अब ये खिलाड़ी संभाल सकता है जिम्मेदारी!

गेडे प्रियंदना टी20 क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं. इससे पहले अमीन हुसैन और अभिमन्‍यु मिथुन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है.

T20I में एक ओवर में 4 या ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेडे प्रियंदाना (इंडोनेशिया) ने कंबोडिया के खिलाफ 2025 में 5 विकेट लिए.
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में 4 विकेट लिए.
राशिद खान (अफगानिस्तान) ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में 4 विकेट लिए.
कर्टिस कैंफर (आयरलैंड) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 2022 में 4 विकेट लिए.
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में 4 विकेट लिए.

वीडियो: जेमी स्मिथ के किस विकेट ने रिकी पोंटिंग को भी निराश कर दिया?

Advertisement

Advertisement

()