The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Indian women team reaches womens world cup semifinal after beating NewZealand in do or die match

भारतीय टीम वीमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, करो या मरो के मैच में न्यूजीलैंड को दी मात

न्यूजीलैंड को करो या मरो के मैच में 53 रनों से हराकर भारतीय महिला टीम ने Womens World Cup के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस दौरान Smriti Mandhana और Pratika Rawal ने सेंचुरी जड़कर टीम की जीत में अहम रोल निभाया.

Advertisement
Smriti Mandhana, Pratika Rawal, Indian Women Team
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए जोड़े थे 212 रन. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
23 अक्तूबर 2025 (Published: 12:28 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करो या मरो के मैच में 53 रनों से हराकर वीमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) की शतकीय पारियों के दम पर टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में 49 ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 340 रन बनाए थे. लेकिन, बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 44 ओवर में डीएलएस प्रणाली के तहत 325 रन का टारगेट मिला. इसके बाद टीम इंडिया के बॉलर्स ने कसी हुई बॉलिंग की और 44 ओवर में न्यूजीलैंड को 8 विकेट पर 271 रन ही बनाने दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया, साउथ  अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है. टीम इंडिया को अब अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में बांग्लादेश से 26 अक्टूबर को भ‍िड़ना है.

रावल-स्मृति की रिकॉर्ड साझेदारी

पिछले तीन मैच में हार के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम में जीत की दरकार थी. इसमें मंधाना (109 रन) और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रावल (122 रन) के शतक तथा दोनों के बीच बनी पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रन की साझेदारी का अहम योगदान रहा. साथ ही जेमिमा रोड्रिग्स की 76 रन की तेज तर्रार नाबाद पारी से भारत ने 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया. बारिश के कारण भारतीय पारी के दौरान 90 मिनट तक खेल रूका रहा जिसके बाद इसे 49-49 ओवर का कर दिया गया, लेकिन भारतीय पारी खत्म होते ही फिर बारिश आ गई जिससे ओवर में कटौती की गई और न्यूजीलैंड को 44 ओवर खेलने को मिले.

ये भी पढ़ें : 'रन मशीन' स्मृति का धमाका, शतक लगाकर रोहित और गिल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया

काम नहीं आया हालिडे और गेज का पचासा

न्यूजीलैंड को डीएलएस प्रणाली के तहत 325 रनों का टारगेट मिला. न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में टीम ने सूजी बेट्स का विकेट गंवा दिया. क्रांति गौड़ की गेंद को पुल करने के प्रयास में वह कैच आउट हो गईं. रेणुका सिंह ने फिर जॉर्जिया प्लिमर (30 रन) और सोफी डिवाइन (06) को आउट न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 59 रन कर दिया. एमेलिया केर (45 रन) अच्छी लय में दिख रही थीं और अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन स्नेह राणा की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में वह मंधाना को कैच थमा बैठीं. हालांकि, इसके बावजूद ब्रुक हालिडे (81 रन) और इसाबेल गेज (नाबाद 65 रन) ने हाफ सेंचुरीज लगाई. लेकिन, न्यूजीलैंड की टीम 44 ओवर में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी. भारतीय बॉलर्स में रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट झटके जबकि स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और रावल को एक-एक विकेट मिला. 

वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया

Advertisement

Advertisement

()