बुमराह को 'मैन ऑफ द मैच' देने वाला निकला रेप का आरोपी
इंडिया-जिम्बाब्वे क्रिकेट सीरीज के दौरान एक इंडियन बंदा रेप केस में अरेस्ट हुआ. अफवाह फैली कि वो खिलाड़ी है. अब पता लग गया है कि वो कौन है.
Advertisement

रेप केस में गिरफ्तारी से दो दिन पहले सत्यनारायण ने दिया था बुमराह को 'मैन ऑफ द मैच'.
लेकिन वो है कौन? अब पता लग गया है. उसका रिश्ता इंडिया या जिम्ब्बावे क्रिकेट टीम से तो नहीं, लेकिन इस सीरीज से जरूर है. नाम है, कृष्ण सत्यनारायण गंदलूर. तीसरे वनडे मैच के बाद वो प्रजेंटेशन सेरेमनी में 'गेस्ट' के तौर पर मौजूद था और इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह को 'मैन ऑफ द मैच' की इनामी रकम वाला चेक उसी ने सौंपा था.इसके दो दिन बाद 33 साल के सत्यनारायण को रेप केस में हरारे पुलिस ने धर लिया. 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, वो आईटीमवर्क्स नाम की एक कंपनी में कंसल्टेंट है और इस क्रिकेट सीरीज में स्टेडियम के राइट्स होल्डर से जुड़ा है. जिम्बाब्वे क्रिकेट की 11 जून की प्रेस रिलीज उसे स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी ITW स्पोर्ट्स का को-फाउंडर बताती है. उसके अलावा इस केस में एक और भारतीय, रवि कृष्णन को गिरफ्तार किया गया है जो जाम्बिया बेस्ड बिजनेसमैन है. मंगलवार को दोनों ने जमानत के लिए कोर्ट में अपील की थी. उन्होंने अपने वकील के जरिये मजिस्ट्रेट कोर्ट में बेल की अर्जी दी थी. माना जा रहा है कि अब वे हाई कोर्ट में अप्लाई करेंगे, जिस पर शायद बुधवार को सुनवाई हो. जिम्बाब्वे पुलिस के 'रिक्वेस्ट फॉर रिमांड' मुताबिक, 'कृष्ण सत्यनारायण गंदलूर और रवि कृष्णन को शुक्रवार को मीकल्स होटल से गिरफ्तार किया गया. उन पर रेप का आरोप है.'
दोनों आरोपी मीकल्स होटल में थे, जहां रेप की कथित घटना हुई होगी. और चूंकि इंडियन क्रिकेट टीम भी इसी होटल में रुकी थी, इसलिए वेबसाइट newzimbabwe.com ने क्रिकेटरों की गिरफ्तारी की खबर चला दी. हालांकि बाद में अधिकारियों ने इसे खारिज कर दिया.हालांकि एक बार तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हाथ-पांव फूल ही गए थे, क्योंकि उन्हें घर से और दोस्तों से फोन आने लगे थे. लेकिन जब पूरी खबर सामने आई तो उनकी जान में जान आई. इंडियन एक्सप्रेस ने तो उस टाइम दो खिलाड़ियों से बात भी कर ली थी. नाम न छापने की शर्त पर एक खिलाड़ी ने बताया, 'शुक्र है कि सब सॉर्ट हो गया. हम में से कुछ को तो पता ही नहीं था कि ऐसा कुछ हो गया है. जब हमें घर से फोन आने लगे, तो हम हैरान रह गए.' एक और खिलाड़ी ने कहा था, 'मेरे दोस्तों ने फोन करके कहा कि ये क्या कर दिया. मुझे बहुत गुस्सा आया. ये बहुत परेशान करने वाला है जब मीडिया फैक्ट चेक किए बिना ऐसी बेसलेस स्टोरीज चलाता है और उसका असर हम पर पड़ता है.' जिस लड़की से कथित रेप हुआ, वह साउथ अफ्रीका की रहने वाली है और एक शोकसभा में हरारे आई थी. वह उसी होटल में रुकी थी. पुलिस ने रेप की पुष्टि की है.