The Lallantop
Advertisement

केके के निधन पर क्या बोले कोहली-सहवाग समेत बाकी क्रिकेटर्स?

केके को विराट कोहली, युवराज सिंह समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
KK
केके के निधन पर क्रिकेटर्स ने दी श्रद्धांजली (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
1 जून 2022 (Updated: 1 जून 2022, 03:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केके (KK). बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन सिंगर में से एक. जिनकी जादुई आवाज के करोड़ों लोग दीवाने हैं. अगर आप 90 के दशक में जन्मे हैं, तो उनके गाने किसी ना किसी रूप में आपको बचपन की तरफ खींच कर ले ही जाते हैं. वो गायक जिनकी आवाज सीधे दिल में उतरती थी, वो अब इस दुनिया में नहीं हैं. मंगलवार, 31 मई को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद ये बेहतरीन सिंगर इस दुनिया को अलविदा कह गए.

उनकी मौत की खबर सुनते ही फिल्म जगत के साथ-साथ खेल जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई. 53 साल के इस सिंगर के मौत की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया. विराट कोहली, अनिल कुंबले और विरेंदर सहवाग समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने इस बेहतरीन सिंगर को अपने तरीके से याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

दिग्गज क्रिकेटर्स कीश्रद्धांजलि

1999 विश्व कप के दौरान 'देखो-देखो, जोश ऑफ इंडिया...' गाकर क्रिकेट फ़ैन्स के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने वाले केके के निधन पर दुख जताते हुए सहवाग ने लिखा, 

‘कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बीमार पड़ने के बाद केके के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. केके का अचानक चले जाना बताता है कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है. ओम शांति.'

वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा,

‘हमने एक शानदार गायक को अचानक खो दिया. उनके परिवार और क़रीबी लोगों के प्रति संवेदना.'

जबकि पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने लिखा,

‘केके के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार और क़रीबी लोगों के प्रति संवेदना.’'

जबकि पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने लिखा,

‘जिंदगी काफी अनिश्चित है. केके के निधन से आहत हूं. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे. ‘

वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,

’एक बेहतरीन सिंगर केके के असामयिक निधन से दुखी हूं. वह अपने संगीत के माध्यम से हमेशा जीवित रहेंगे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति.'

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, 

‘प्लेबैक सिंगर केके के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उनके मधुर गीत लाखों लोगों के दिलों से आसानी से जुड़ सकते थे. उनके परिवार, दोस्तों और फै़न्स के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 31 मई को केके एक कॉन्सर्ट के सिलसिले में कोलकाता में थे. ख़बर के मुताबिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के बाद केके बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

ब्रेट ली को किस पाकिस्तानी बोलर की याद दिलाते हैं उमरान मलिक?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement