The Lallantop
Advertisement

पत्रकार ने ऐसा क्या पूछ लिया कि विराट कोहली गुस्से से लाल हो गए?

विराट की गाली पर रेफरी को कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement
Img The Lallantop
कप्तान विराट कोहली मैदान पर अकसर अग्रेसिव अंदाज़ में जश्न मनाते दिखे हैं. फोटो: ANI
font-size
Small
Medium
Large
2 मार्च 2020 (Updated: 2 मार्च 2020, 13:04 IST)
Updated: 2 मार्च 2020 13:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
39 दिन लंबे न्यूज़ीलैंड दौरे के आखिरी दिन विराट जमकर बरसे. नहीं, नहीं मैदान पर नहीं लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में. भले ही विराट साउदी और बोल्ट की गेंदों पर अटैक नहीं कर सके. लेकिन सीरीज़ खत्म होने पर एक पत्रकार पर उनका जमकर गुस्सा फूटा. मैच के बाद पीसी में विराट से एक पत्रकार ने उनकी गाली-गलौज पर सवाल पूछ लिया. तो कप्तान साहब भड़क उठे. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन केन विलियमसन जब आउट होकर जा रहे थे, तो विराट ने बिल्कुल दिल्ली वाले स्टाइल में अग्रेसिव सेलिब्रेशन किया. लेकिन उन्होंने ज्यादा जोश में आकर गाली-गलौज भी कर दी. मैच के बाद सोमवार को रिपोर्टर ने उनसे इस पर सवाल कर लिया. रिपोर्टर ने विराट से पूछा,
''विराट कल मैदान पर आपने जो रिएक्शन दिया उसपर आप क्या सोचते हैं. जब केन आउट होकर लौटे तो इस तरह का व्यवहार? बतौर भारतीय कप्तान आपको ऐसा नहीं लगता कि मैदान पर आपको ज्यादा बेहतर उदाहरण सेट करना चाहिए था?''
रिपोर्टर का ये सवाल सुनते ही विराट तमतमा गए. विराट ने कहा,
''आपको क्या लगता है? आपको पहले ये जानना चाहिए कि सही में क्या हुआ था. उसके बाद बेहतर सवाल के साथ आइये, आप यहां अधूरे सवाल और अधूरी जानकारी के साथ नहीं आ सकते. और अगर आपको कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करनी है तो ये जगह उसके लिए नहीं है. मैंने मैच रेफरी से बात की है और उन्हें इससे कोई भी दिक्कत नहीं है.''
विराट कोहली को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में न तो टीम के खराब प्रदर्शन पर गुस्सा आया. और न ही खुद की कप्तानी में पहले वाइटवॉश पर. लेकिन हां उन्हें पत्रकार के सवाल पर गुस्सा ज़रूर आ गया.
भारत-न्यूज़ीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच पर विराट कोहली ने DRS लिया, तो भद्द पिट गई 

thumbnail

Advertisement

Advertisement