The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Indian army drones hit PSL cricket stadium at Rawalpindi Pakistan

भारतीय ड्रोन ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को किया हिट, PSL के मैच यहीं हो रहे, वीडियो सामने आया

खबरें आ रही हैं कि PSL (Pakistan Super League) का आज का मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में श‍िफ्ट कर दिया गया है. दरअसल रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन से हमला हुआ है. इस स्टेडियम में आज (8 मई) रात 8 बजे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था, जिसमें पेशावर और कराची की टीमें आमने-सामने थीं.

Advertisement
rawalpindi-stadium-drone-attack-update
PSL के सारे मैच कराची शिफ्ट (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
8 मई 2025 (Updated: 8 मई 2025, 06:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Operation Sindoor के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने 7-8 मई की दरम्यानी रात भारत के कई राज्यों में हमला करने की कोशिश की. हालांकि उसके इस हमले को भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से पूरी तरह नाकाम कर दिया. इसके बाद बारी थी भारत की. खबरें हैं कि भारतीय सेना ने 8 मई की सुबह पाकिस्तान के कई ठिकानों पर मौजूद एयर डिफेंस रडार और सिस्टम्स को टारगेट किया. सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर में तैनात एक HQ9 एयर डिफेंस सिस्टम को भारतीय फोर्सेज ने पूरी तरह तबाह कर दिया है. इस हमले का असर पड़ोसी मुल्क के क्रिकेट मैदान पर भी देखने को मिल रहा है.

खबरें आ रही हैं कि PSL (Pakistan Super League) का आज का मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में श‍िफ्ट कर दिया गया है. दरअसल रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन से हमला हुआ है. इस स्टेडियम में आज (8 मई) रात 8 बजे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था, जिसमें पेशावर और कराची की टीमें आमने-सामने थीं.

पढ़ें: भारत ने इन ड्रोन को लाहौर भेजकर पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया

हमले के बाद सिर्फ इस मैच को नहीं बल्कि रावलप‍िंडी में होने वाले PSL के बाकी मैच भी कराची शिफ्ट कर दिए गए हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक इमरजेंसी बैठक के दौरान मैच कहीं और कराने का फैसला लिया गया. इस बैठक में टीमों के मालिकों और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.

सोशल मीडिया पर रावलप‍िंडी स्टेडियम के कुछ वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हो रहे हैं. दावा है कि ये उसी समय के जब रावलपिंडी में भारतीय सेना ने ड्रोन्स से हमला किया था. ये वीडियो इहतिशाम उल हक नाम के एक लोकल पत्रकार ने जारी किया है जिसमें कथित तौर पर स्टेडियम से जुड़े एक हिस्से में हुआ डैमेज साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि The Lallantop इन तस्वीरों और वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता.

ये भी पढ़ें: 15 शहरों पर PAK का हमला किया फेल, S-400 जिसने पाकिस्तानी मिसाइलों के उड़ा दिए परखच्चे

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर भारत में चल रहे IPL मुकाबलों पर भी पड़ा है. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जाना था, जिसे अब शिफ्ट कर दिया गया है. 11 मई (रविवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाला मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जाना था. इसे अब अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है.

वीडियो: पाक-आर्मी द्वारा पूंछ के इलाकों में फायरिंग, कैमरे पर क्या दिखा?

Advertisement