The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India wont host next 3 wtc finals as england set to retain wtc finals hosting right till 2031

WTC चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी करेगा भारत? बड़ा अपडेट सामने आया है

ये WTC का तीसरा एडिशन है. इससे पहले के दोनों फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेले गए थे. जिसके बाद लगातार ये सवाल उठ रहे थे कि हमेशा WTC फाइनल इंग्लैंड में ही क्यों होता है?

Advertisement
SA vs AUS, WTC Finals, test cricket
WTC 2025 का फाइनल मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
14 जून 2025 (Updated: 14 जून 2025, 03:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Finals) अभी इंग्लैंड में खेला जा रहा है. ये WTC का तीसरा एडिशन है. इससे पहले के दोनों फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेले गए थे. जिसके बाद लगातार ये सवाल उठ रहे थे कि हमेशा WTC फाइनल इंग्लैंड में ही क्यों होता है? इस दौरान भारत की तरफ से भी WTC फाइनल की मेजबानी की दावेदारी की गई थी. हालांकि अब जो खबर सामने आ रही है, वो इंडियन फैन्स के लिए अच्छी नहीं है.

ब्रिटिश अखबार द गार्डियन में छपी खबर के मुताबिक भारत का WTC फाइनल होस्ट करने का सपना टूट सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक आगे भी इस टूर्नामेंट का फाइनल इंग्लैंड में ही कराने पर विचार किया जा रहा है. BCCI चेयरमैन अरुण धूमल ने ICC को इंफॉर्म किया था कि भारत साल 2027 में होने वाले अगले WTC फाइनल को होस्ट करना चाहता है. रिपोर्ट में बताया गया कि BCCI की पावर को देखते हुए यह तय माना जा रहा था कि भारत को इसकी मेजबानी मिल सकती है.

इसको लेकर अगले महीने सिंगापुर में एक बैठक होने वाली है. इसी बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को सूचित किया गया है कि टूर्नामेंट को इंग्लैंड में ही बनाए रखने का फैसला किया जा सकता है. और अगले तीन WTC फाइनल इंग्लैंड ही होस्ट करने वाला है. ICC की वार्षिक बैठक में इसे औपचारिक रूप से मंज़ूरी दी जा सकती है.

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव

भारत को मेजबानी नहीं दिए जाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव को माना जा रहा है. दोनों एक-दूसरे के यहां दौरा नहीं करना चाहते. ऐसे में अगर पाकिस्तान फाइनल में जगह बना लेता है, तो भारत में फाइनल होना बहुत मुश्किल हो जाएगा. साथ ही जून में इस चैंपियनशिप का फाइनल होता है. उस दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड सबसे सटीक जगह माना जाता है. ऐसे में इंग्लैंड को ही मेज़बान रखे जाने पर मुहर लग सकती है.

दरअसल, साल 2021 में पहला WTC फाइनल साउथैम्प्टन में हुआ था. जबकि साल 2023 में द ओवल ने इसकी मेजबानी की थी. वहीं 2025 में लॉर्ड्स इसकी मेजबानी कर रहा है. हालांकि होस्ट होने के बावजूद इंग्लैंड एक बार भी इस चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सका है.

 

वीडियो: WTC फाइनल के दूसरे दिन पैट कमिंस ने 6 विकेट लेकर ये इतिहास रचा

Advertisement