The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India will have a new team After 2022 T20 World Cup says Ravi Shastri

पूर्व कोच ने बता दिया, वर्ल्ड कप के बाद बदल जाएगा टीम इंडिया का हुलिया!

T20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.

Advertisement
Indian team to have new look after T20 World Cup: Ravi Shashtri
इंडियन टीम (AP)
pic
पुनीत त्रिपाठी
13 अक्तूबर 2022 (Updated: 13 अक्तूबर 2022, 10:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली खेलते हैं. इन तीनों को टीम से बाहर करना लगभग नामुमकिन माना जाता है. ऐसे में टीम के टॉप ऑर्डर में बदलाव नहीं हो पाते हैं और लेफ्ट हैंडेड ओपनर की जगह भी फर्स्ट टीम में नहीं बन पाती है.

इसी बीच इंडियन टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ी बात कही है. शास्त्री के मुताबिक, T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में बहुत चीज़ें बदल जाएंगी. शास्त्री का मानना है कि T20 वर्ल्ड कप के बाद इंडिया की एक 'नई टीम' बनेगी. ICC से बात करते हुए शास्त्री ने कहा,

मैं पिछले छह-सात साल से इस सिस्टम का हिस्सा रहा हूं. पहले बतौर कोच, और अब टीम को बाहर से देख रहा हूं. ये इंडिया की किसी भी T20 टीम जितनी ही अच्छी टीम है. मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप के बाद इंडियन टीम एक नए रूप में नज़र आएगी.

शास्त्री ने आगे कहा,

नंबर चार पर सूर्या (कुमार यादव), नंबर पांच पर हार्दिक (पंड्या), और नंबर छह पर ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक के होने की वजह से ही टॉप ऑर्डर वैसा खेल पाता है, जैसा वो खेल रहा है.

रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया 2021 के T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी. इसके बाद शास्त्री इस पद से हट गए और राहुल द्रविड़ को टीम की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. द्रविड़ के कोचिंग में टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में एक नई रणनीति अपनाई है. इससे टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. टीम की परेशानियों पर बात करते हुए शास्त्री ने कहा,

एक पहलू, जिसमें इंडिया को अच्छी तैयारी और प्रदर्शन करना होगा, वो फील्डिंग है. इंडिया को पहले मैच में मैदान पर उतरते ही मेहनत करनी होगी और अच्छी फील्डिंग करनी होगी. आप फील्ड में जो 15-20 रन बचाते हैं, वो बहुत अहम हो सकते हैं. क्योंकि आप अगर 15-20 रन नहीं रोकते हैं, तो आपको बैटिंग करते हुए 15-20 रन ज्यादा बनाने होते हैं.

इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वार्मअप मैच जितने के बाद इंडिया को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से पहले इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच भी खेलने है.

हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भड़क बोले- धोनी बेस्ट थे

Advertisement