मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). 17 सितंबर को हुए एशिया कप फाइनल (Asia cup Final)के बाद ये नाम हर तरफ छाया हुआ है. फाइनल मैच में छह विकेट लेने वाले सिराज 'प्लेयरऑफ द मैच' चुने गए. खास बात ये रही कि सिराज ने अपने एक ही स्पेल में ये सारे विकेटलिए. हालांकि मैच में इंडियन पेसर के नाम कुछ और विकेट हो सकते थे, लेकिन उन्हेंअपने कोटे के केवल सात ओवर डालने का मौका मिला. देखें वीडियो.