IND vs SL: एक गेंद नहीं फिंकी, पर फिर भी वायरल हो गया गुवाहाटी का ये वीडियो
बारिश ने धोया मैच लेकिन फिर भी उत्साहित दिखे फैंस.
Advertisement

Guwahati में INDSL मैच शुरू होने का इंतजार करते फैंस (AP फोटो) और Virat Kohli, Rishabh Pant and Shikhar Dhawan ( स्क्रीनग्रैब)
हालांकि इसी मैच के दौरान लोगों ने सिटिजनशिप अमेडमेंट एक्ट (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. उन्होंने असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा गो-बैक के नारे भी लगाए. एक तरफ लोग जहां सरकार का विरोध कर रहे थे वहीं दूसरी ओर वंदे-मातरम के नारे भी लगा रहे थे.Guwahati, you beauty 😍#INDvSL pic.twitter.com/QuZAq7i1E3
— BCCI (@BCCI) January 5, 2020
इससे पहले टॉस जीतने के बाद विराट कोहली ने पहले बोलिंग करने के पीछे की वजह बताई थी. कोहली ने कहा था,"Go Back BJP", "@himantabiswa Go Back"(when he was shown on screen) slogans were raised by the audience during #INDvSL cricket match.
Earlier police barred people from carrying any piece of cloth, handkerchief, Assamese gamosa.#NRC_CAA_Protest#JNUAttack #SOSJNU pic.twitter.com/1p65rB1tVB — LiberalWho_™ (@LiberalWho_) January 5, 2020
'हमने कुछ वक्त से यहां नहीं खेला है. आखिरी बार जब हम यहां खेले थे, हमने अच्छा चेज किया था. उससे पहले हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे, उन्होंने भी अच्छा चेज किया था.'
# अब ध्यान T20 पर
इसके साथ ही कोहली ने कहा था कि पिछले साल उनकी टीम ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अच्छा किया था. लेकिन अब टीम को अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए गेम के इस फॉर्मेट को और गंभीरता से लेना होगा. कोहली ने कहा,'अच्छी बात यह है कि एक वर्ल्ड कप आने वाला है और हम चीजों को और गंभीरता से लेंगे.'तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच अब बारिश में धुल गया है. दूसरे मैच में दोनों टीमें 7 जनवरी को इंदौर में भिड़ेंगी जबकि सीरीज का आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
2019: साल के वो 5 मौके जिन्हें क्रिकेट फैंस भुलाए नहीं भूलते