The Lallantop
Advertisement

IND vs SL: एक गेंद नहीं फिंकी, पर फिर भी वायरल हो गया गुवाहाटी का ये वीडियो

बारिश ने धोया मैच लेकिन फिर भी उत्साहित दिखे फैंस.

Advertisement
Img The Lallantop
Guwahati में INDSL मैच शुरू होने का इंतजार करते फैंस (AP फोटो) और Virat Kohli, Rishabh Pant and Shikhar Dhawan ( स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
6 जनवरी 2020 (Updated: 6 जनवरी 2020, 13:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 2020 में भारत का पहला T20I मैच बारिश में धुल गया. भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मैच में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था. जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे थे. फैंस अपने चहेते सितारों को खेलता देखने के लिए बहुत उत्साहित थे. लेकिन बारिश ने सबके अरमानों को जलाजल कर दिया. हालांकि जब टॉस के तुरंत बाद बारिश हुई थी. तो लगा था कि मैच रद्द नहीं होगा. काफी बाद में जाकर मैच रद्द हुआ. टॉस के बाद मैदान पर मौजूद फैंस ने एक सुर में 'वंदे मातरम' गाना शुरू कर दिया. उस दौरान शिखर धवन, कैप्टन विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत मैदान पर आ रहे थे. धवन ने तो फैंस की तरफ देखकर हाथ भी हिलाया. BCCI ने इस घटना का एक छोटा सा वीडियो भी ट्वीट किया. हालांकि इसी मैच के दौरान लोगों ने सिटिजनशिप अमेडमेंट एक्ट (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. उन्होंने असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा गो-बैक के नारे भी लगाए. एक तरफ लोग जहां सरकार का विरोध कर रहे थे वहीं दूसरी ओर वंदे-मातरम के नारे भी लगा रहे थे. इससे पहले टॉस जीतने के बाद विराट कोहली ने पहले बोलिंग करने के पीछे की वजह बताई थी. कोहली ने कहा था,
'हमने कुछ वक्त से यहां नहीं खेला है. आखिरी बार जब हम यहां खेले थे, हमने अच्छा चेज किया था. उससे पहले हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे, उन्होंने भी अच्छा चेज किया था.'

# अब ध्यान T20 पर

इसके साथ ही कोहली ने कहा था कि पिछले साल उनकी टीम ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अच्छा किया था. लेकिन अब टीम को अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए गेम के इस फॉर्मेट को और गंभीरता से लेना होगा. कोहली ने कहा,
'अच्छी बात यह है कि एक वर्ल्ड कप आने वाला है और हम चीजों को और गंभीरता से लेंगे.'
तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच अब बारिश में धुल गया है. दूसरे मैच में दोनों टीमें 7 जनवरी को इंदौर में भिड़ेंगी जबकि सीरीज का आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
2019: साल के वो 5 मौके जिन्हें क्रिकेट फैंस भुलाए नहीं भूलते

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement