The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India VS Pakistan Asia Cup Trophy Controversy

Asia Cup: टीम इंडिया ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इंकार, PCB चीफ कप समेटकर निकल लिए

Asia Cup Trophy Controversy: जैसे ही नकवी मैदान पर पहुंचे भारतीय फैन्स ने न सिर्फ उनका विरोध किया बल्कि “भारत माता की जय” के नारे लगाने लगे. तमाम हूटिंग और नारों के बीच ब्रॉडकास्टर साइमन डूल ने सेरेमनी शुरू की. पूरा प्रकरण समझ लीजिए.

Advertisement
India VS Pakistan Asia Cup Trophy Controversy
फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकटों से हराया. (फोटो- AP)
pic
रिदम कुमार
29 सितंबर 2025 (Published: 08:12 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

India ने Asia Cup में तीसरी बार Pakistan को धूल चटाई. मैच के दौरान सबकी निगाहें आखिरी बॉल तक टिकी थीं. भारत ने जैसे ही एशिया कप जीता, आप सोने चले गए होंगे. लेकिन असली नाटक तो उसके बाद शुरू हुआ. मैच खत्म होने के बाद भारतीय खेमे ने Asia Cup Winning Trophy लेने से इनकार कर दिया. इस प्रकरण की वजह से मेडल सेरेमनी भी एक घंटे की देरी से शुरू हुई. इतना ही नहीं भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी ही अपनी जीत का जश्न मनाया.

भारत-पाकिस्तान ट्रॉफी विवाद

रविवार को दुबई के खचाखच भरे स्टेडियम में भारत ने आखिरी ओवर में मैच जीता. जाहिर है इसके बाद चैंपियन टीम को ट्रॉफी सौंपने का रिवाज है. अमूमन टूर्नामेंट के प्रमुख द्वारा ट्रॉफी सौंपे जाने की रिवायत होती है. लेकिन भारत-पाकिस्तान के मैच में सारे विवाद की जड़ ही टूर्नामेंट के प्रमुख थे. याद दिला दें इनका नाम मोहसिन नकवी है. वह एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पाकिस्तान सरकार में मंत्री हैं.

Pak
इंतजार करते ऑफिशियल्स. (फोटो- AP)
चप्पल पहनकर ग्राउंड में आए पाकिस्तानी प्लेयर्स

इसके बाद हुआ यूं कि पाकिस्तानी टीम मेडल सेरेमनी के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर ही नहीं निकली. उसने भारतीय खेमे को इंतजार करवाया. खुद नकवी भी इस देरी से काफी नाराज दिखे. उन्हें मंच के पास खड़े होकर फोन पर बात करते हुए भी देखा गया. करीब एक घंटे की देरी के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा, चीफ कोच माइक हेसन और टीम मैनेजर मैदान से बाहर आए. धीरे-धीरे बाकी खिलाड़ी भी ग्राउंड पर पहुंचे. इनमें से कुछ ने तो चप्पल तक पहनी हुई थी.

Slipers
चप्पल में ग्राउंड पर पहुंचे पाकिस्तानी खिलाड़ी. (फोटो- AP)
भारतीय फैन्स की हूटिंग

जैसे ही पाकिस्तानी टीम बाहर आई भारतीय फैन्स ने जोरदार हूटिंग शुरू कर दी. इस दौरान जैसे ही नकवी मैदान पर पहुंचे भारतीय फैन्स ने न सिर्फ उनका विरोध किया बल्कि “भारत माता की जय” के नारे लगाने लगे. तमाम हूटिंग और नारों के बीच ब्रॉडकास्टर साइमन डूल ने सेरेमनी शुरू की. सबसे पहले बारी आई तिलक वर्मा की. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 53 गेंदों पर नॉटआउट 69 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

जब अचानक खत्म हुई मेडल सेरेमनी

इसके बाद जीत में अहम योगदान देने के लिए कुलदीप यादव और शिवम दुबे को भी अपने-अपने अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया गया. यह काम पूरा हुआ तो डूल ने रनर-अप रही पाकिस्तानी टीम को मेडल लेने के लिए बुलाया और कप्तान सलमान के साथ एक छोटी-सी बातचीत की. इसके बाद बारी आई प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड की. इसे भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने को दिया गया. अब डूल को भारतीय टीम को विनिंग ट्रॉफी लेने के लिए बुलाना था. पूरा स्टेडियम और फैन्स इसी पल का इंतजार कर रहे थे. लेकिन डूल ने अचानक सेरेमनी क्लोज कर दी. उन्होंने स्टेडियम में बैठे लोगों और फैन्स से कहा,

“देवियों और सज्जनों, मुझे एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज रात ट्रॉफी नहीं लेगी. इसलिए मैच के बाद की प्रेजेंटेशन यहीं खत्म होती है.”

कब लिखी गई थी ट्रॉफी न लेने की पटकथा

हमें मालूम ही है कि 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इसी के बाद खबर आई थी कि अगर भारत 28 सितंबर को एशिया कप का खिताब जीतता है तो वे ACC और PCB के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. 28 सितंबर के मैच में हुआ भी ऐसी ही.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने मैच से पहले ही ICC से पूछ लिया था कि विनिंग ट्रॉफी कौन देगा. इस पर ACC में हलचल मच गई कि अगर भारतीय टीम अगर ACC चीफ से ट्रॉफी नहीं लेगी तो चारों तरफ उनकी फजीहत होगी, जो कि हुई भी. भारतीय टीम मैनेजमेंट यह पहले ही साफ कर दिया था कि अगर ACC चीफ नकवी ने ट्रॉफी देने की कोशिश की तो भारतीय खिलाड़ी वहीं मंच पर उसे स्वीकार नहीं करेंगे. आधिकारिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, वो अलग. इसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एक शख्स को चुपचाप ट्रॉफी उठाकर ले जाते हुए देखा गया.

सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी के बारे में सवाल पूछा गया. 

इस पर उन्होंने कहा, 

“जब मैं क्रिकेट खेल रहा हूं तब से पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई. हमने बहुत मेहनत करके यह टूर्नामेंट जीता है. खैर कोई बात नहीं. भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ होना ही मेरे लिए ट्रॉफी है.”

मेडल वापस मांगे, ICC को शिकायत

पूरे प्रकरण को लेकर BCCI के सेक्रेटरी सचिव देवजीत सैकिया का कहना है कि PCB और ACC के मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी और चैंपियन टीम के मेडल लेकर चले गए. उन्होंने बताया कि BCCI अगले महीने ICC की बैठक में नकवी के खिलाफ विरोध दर्ज कराएगा. सैकिया ने कहा,

“हमने ACC अध्यक्ष से ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया था, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पदकों के साथ ट्रॉफी भी ले लेंगे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के खिलाफ है. हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे. हम नवंबर में ICC सम्मेलन में इसका विरोध करेंगे.”

वहीं, मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम पर क्रिकेट का अनादर करने का आरोप लगाया. आगा ने कहा कि हमसे हाथ न मिलाकर वे हमारा अपमान नहीं कर रहे.

वीडियो: शाहीन अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव के 'भारत-पाकिस्तान के बीच राइवलरी नहीं' वाले कॉमेंट पर ये कहा

Advertisement

Advertisement

()