The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • india vs pakistan Asia Cup 2025 Harbhajan Singh slams BCCI said Nation above cricket

'हमारे जवान वापस नहीं लौट पाते और हम...', पाकिस्तान संग खेलने पर हरभजन ने सुनाई खरी-खरी

जब से एशिया कप का शेड्यूल सामने आया है, लोग इस बात से नाराज हैं कि टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान का सामना करना होगा. पूर्व खिलाड़ी भी नहीं चाहते कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो.

Advertisement
Harbhajan singh, ind vs pak, cricket news)
हरभजन सिंह नहीं चाहते भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
13 अगस्त 2025 (Published: 04:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का सामना 14 सितंबर को होगा. इस मैच को लेकर काफी नाराजगी है. पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस इसका विरोध कर रहे हैं. पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. लोगों का कहना है कि इन हालात में क्रिकेट मैच कैसे हो सकता है. पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने BCCI पर इसे लेकर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि बोर्ड को समझना चाहिए कि देश के लिए उसके जवान ज्यादा अहम हैं.

सैनिकों का बलिदान बहुत बड़ा है

जब से एशिया कप का शेड्यूल सामने आया है, लोग इस बात से नाराज हैं कि टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान का सामना करना होगा. ये नाराजगी सिर्फ फैंस तक सीमित नहीं है. हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि सैनिकों का बलिदान ज्यादा बड़ा है. हरभजन ने कहा,

उन्हें समझना होगा कि क्या जरूरी है और क्या नहीं… सीमा पर तैनात सैनिक, जिनके परिवार अक्सर उनसे मिल नहीं पाते, जो अपनी जान कुर्बान कर देते हैं. कई बार घर नहीं लौट पाते. उनका बलिदान हम सबके लिए बहुत बड़ा है. उसके सामने यह मैच न खेलना, बहुत छोटी बात है.

हमारी पहचान बस देश की वजह से है

हरभजन ने यहां ये भी याद दिलाया कि जब देश की सरकार सारे रिश्ते खत्म करना चाहती है तो बोर्ड को इस बारे में सोचना चाहिए. हरभजन ने कहा,

हमारी सरकार का भी यही रुख है, खून और पानी एक साथ नहीं रह सकते. ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई हो रही हो, दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम क्रिकेट खेलने जाएं. जब तक ये बड़े मुद्दे सुलझ नहीं जाते. क्रिकेट बहुत छोटी बात है. देश हमेशा पहले आता है. हमारी जो भी पहचान है, वो इस देश की वजह से है. चाहे आप खिलाड़ी हों, एक्टर हों या कोई और, देश से बड़ा कोई नहीं है. देश सबसे पहले आता है, और इसके प्रति हमारे जो कर्तव्य हैं, उन्हें हमें पूरा करना चाहिए. देश के महत्व के आगे क्रिकेट मैच न खेलना कुछ भी नहीं है.

यह भी पढें-हर्षित राणा को फिर मिली सजा, DPL में की IPL वाली हरकत 

हरभजन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया था इनकार

हरभजन सिंह उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ अहम स्टैंड लिया था. इंग्लैंड में खेले जा रहे टूर्नामेंट के ग्रुप राउंड में भारत और पाकिस्तान का सामना होना था. पाकिस्तानी टीम में शाहिद अफरीदी शामिल थे. अफरीदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना को लेकर कई आपत्तिजनक बयान दिए थे.

भारतीय टीम ने कर दिया था बायकॉट

ऐसे में हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था. हरभजन के अलावा शिखर धवन और युवराज सिंह ने भी यही किया. यहां तक की टीम के स्पॉन्सर ने भी पीछे हटने का फैसला किया. इसके बाद इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस मैच को ही रद्द कर दिया था. इसके बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को एक बार फिर पाकिस्तान का सामना करना था. हालांकि भारतीय टीम अपने फैसले पर टिकी रही और मैच नहीं खेला. इस वॉकआउट के बाद पाकिस्तान फाइनल मैच खेला. यहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से हुआ. पाकिस्तान को इस मैच में करारी हार मिली. 

वीडियो: मोहम्मद शमी की टेस्ट में वापसी मुश्किल, विराट- रोहित के संन्यास से बढ़ा दबाव!

Advertisement