हर्षित राणा को फिर मिली सजा, DPL में की IPL वाली हरकत
Harshit Rana न केवल आक्रामक गेंदबाजी करते हैं, बल्कि अपने गुस्से भरे सेंड-ऑफ के लिए भी जाने जाते हैं. Delhi Premier League में एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है.

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) बल्लेबाजों को उकसाने को लेकर फिर मुश्किल में फंस गए हैं. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान राणा को दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) में अग्रेसिव सेंड ऑफ देने के लिए सजा मिली है. राणा इससे पहले IPL में भी अग्रेसिव सेंड ऑफ के लिए बैन झेल चुके हैं.
हर्षित राणा ने दिया अग्रेसिव सेंड ऑफदिल्ली प्रीमियर लीग के 19वें मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का सामना वेस्ट दिल्ली से था. नॉर्थ दिल्ली ने वेस्ट दिल्ली को 166 रन का टारगेट दिया था. हर्षित ने तीसरे नंबर पर उतरे आयुष डोसेजा को बोल्ड किया. हर्षित की गेंद इतनी खतरनाक थी कि स्टंप्स ही ले उड़ी. आयुष महज 6 ही रन बना पाए. आयुष जब लौट रहे थे तो हर्षित ने हाथ से इशारा करके उन्हें जाने को कहा. ये सेलिब्रेशन मैच रेफरी को सही नहीं लगा.
हर्षित राणा को मिली सजाहर्षित राणा को इसी सेंड ऑफ के लिए सजा दी गई. डीपीएल ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा,
IPL 2024 में राणा हुए थे सस्पेंडदिल्ली प्रीमियर लीग टी20 की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए हर्षित राणा पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है. राणा ने आर्टिकल 2.5 (ऐसी भाषा, एक्शन या जेशचर का इस्तेमाल किया जो मैच में किसी दूसरे खिलाड़ी का अपमान करे या उसे डराए) के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है.
हर्षित राणा 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए सस्पेंड हुए थे. राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दिया था. वहीं, फिर अभिषेक पोरेल को बोल्ड करने के बाद एक बार फिर फ्लाइंग किस देने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने आखिरी समय पर अपना हाथ रोका और डग आउट की तरफ इशारा करके विकेट का जश्न मनाया. इसके बाद दोनों के बीच बहस भी हुई थी.
यह भी पढ़ें- सुरेश रैना से ईडी की पूछताछ, गैर कानूनी बेटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
मैच का पूरा हालमैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 165 रन बनाए थे. टीम के लिए सार्थक जैन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वहीं अर्जुन रापरिया ने 40 रन की पारी खेली. वेस्ट दिल्ली की ओर से मयंक गोसैन ने तीन और शुभम दुबे ने एक विकेट लिया. वेस्ट दिल्ली 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई. टीम के लिए ऋतिक शौकीन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. इस पारी में तीन छक्के और पांच चौके लगाए. वहीं मयंक गुसैन ने 24 रन बनाए. स्टाइकर्स की ओर से दीपांशू गुलिया ने तीन, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्जुन रापरिया ने एक-एक विकेट लिया.
वीडियो: बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बोले दिग्गज खिलाड़ी, 'मैं मुकेश अंबानी से बात...'