शिखर धवन ने मैच के बाद बताया, बॉलर्स की एक ख़ास गलती की वजह से हारी टीम!
न्यूजीलैंड ने इंडिया को सात विकेट से हराया.

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में इंडिया को सात विकेट से हराया. इस जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बैट्समैन टॉम लैथम. लैथम ने शानदार बैटिंग की और 145 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. मैच के बाद टीम इंडिया के कैप्टन शिखर धवन ने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई, और किस वजह से टीम इंडिया ने मैच गंवाया.
मैच में क्या हुआ, ये बताने से पहले आपको ये बता देते हैं कि मैच के बाद धवन ने क्या कहा.
हमने एक अच्छा टोटल बनाया था. पहले 10-15 ओवर्स में बॉल बहुत हरकत कर रही थी. ये ग्राउंड बाकी ग्राउंड्स से थोड़ा अलग है. इसलिए इसके अनुसार प्लान करना पड़ता है. आज हमने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉलिंग की और लैथम ने हमें वहीं अटैक किया. वो हमसे तभी मैच दूर ले गए, ख़ासकर की 40वें ओवर में. तभी मोमेंटम शिफ्ट हो गया था.
धवन ने आगे न्यूजीलैंड की कंडीशन्स और टीम के युवा प्लेयर्स पर भी बात की. उन्होंने कहा -
यहां खेलना बहुत अच्छा लगता है. मैच जीतता तो ज्यादा खुशी मिलती, पर हार-जीत खेल का हिस्सा है. ये सारे लड़के युवा हैं और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. हमें बॉलिंग और फील्डिंग में और बेहतर करना है. हमें अपने प्लान्स पर और बेहतर तरीके से अमल करना होगा. हमारी कोशिश ये भी रहेगी कि बैट्समेन को उनकी स्ट्रेंथ पर न खिलाएं.
यानी बॉलर्स को मेसेज साफ है. लैथम जहां अच्छा खेलते हैं, उन्हें वहां बॉल नहीं करनी चाहिए थी. ये गलती शार्दुल ठाकुर ने 40वें ओवर में बार-बार की और 25 रन गंवा दिए. वहीं से न्यूजीलैंड के लिए बाकी का चेज़ आसान हो गया.
#Ind vs NZ 1st ODIअब मैच में क्या हुआ, ये बता देते हैं. इंडिया ने पहले बैटिंग कर बोर्ड पर 306 रन टांग दिए. इंडिया के लिए कैप्टन शिखर धवन ने 72, शुभमन गिल ने 50 और श्रेयस अय्यर ने 80 रन की पारियां खेली. टीम के लिए संजू सैमसन ने 36 रन की पारी खेली. पर इंडिया को अच्छी फिनिश दिलाई वाशिंगटन सुंदर ने, जिन्होंने 16 बॉल में 37 रन ठोक इंडिया को 300 के पार पहुंचाया. सुंदर ने तीन चौके और तीन छक्के जड़े.
अब न्यूजीलैंड की बारी. ओपनर्स फिन ऐलेन और डेवन कॉन्वे को शुरुआत मिली, पर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. एलन ने 22 और कॉन्वे ने 24 रन बनाए. डैरेल मिचेल नहीं चले. पर केन विलियमसन और लैथम ने जैसे बैटिंग की, किसी की जरूरत ही नही पड़ी.
विलियमसन ने 98 बॉल में 94 रन की पारी खेली और लैथम ने 104 बॉल पर 145 रन जड़ दिए. लैथम की पारी में 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे. न्यूजीलैंड ने मैच सात विकेट से जीत लिया. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे 27 नवंबर को हैमिल्टन में खेला जाना है.
सूर्यकुमार यादव के साथ BCCI ने सही किया है?