The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India vs Australia Test Series three test three spinners former cricketers reaction on Ravindra Jadeja selection for Gabba Test

गंभीर-रोहित का गाबा में ऐसा फैसला, हैरान दिग्गज बोले- तीन टेस्ट और तीन...

गाबा टेस्ट के पहले दिन का ज्यादातर खेल बारिश से धुल गया. लेकिन इससे पहले, टॉस के बाद जब भारतीय टीम सामने आई तो दिग्गज हैरान थे. रोहित-गंभीर की जोड़ी ने एक बार फिर से टीम इंडिया में बड़े बदलाव कर डाले.

Advertisement
Rohit Sharma, Gautam Gambhir
रोहित-गंभीर की जोड़ी ने फिर किए बदलाव (AP File)
pic
सूरज पांडेय
14 दिसंबर 2024 (Updated: 14 दिसंबर 2024, 05:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गाबा टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है. इस दिन बारिश के चलते 13.2 ओवर्स का ही खेल हो पाया. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. पर्थ में बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम एडिलेड में बुरी तरह हारी. और इस हार के बाद, रोहित ने गाबा में कुछ बदलाव किए. इन बदलावों पर रिएक्ट करते हुए पूर्व क्रिकेटर्स ने इसे सरप्राइज़िंग बताया.

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने गाबा टेस्ट में रविंद्र जडेजा और आकाश दीप को मौका दिया. इन्होंने रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा की जगह ली. जडेजा और आकाश, दोनों ही पहले दोनों टेस्ट से बाहर थे. भारतीय मैनेजमेंट ने इन दो टेस्ट में अलग-अलग टीम कॉम्बिनेशन ट्राई किए.

यह भी पढ़ें: रोहित से ग़लती... गाबा टेस्ट का पहला दिन खत्म, दिग्गजों ने उठाए सवाल

लेकिन इस बार उन्होंने जडेजा और आकाश दोनों को मौका देने का फैसला किया. जडेजा इस मैच में इकलौते स्पिनर के रूप में उतरेंगे. यानी भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर, अश्विन फिर बेंच पर हैं. जबकि पहले दोनों टेस्ट खेलने वाले पेसर हर्षित को भी इस मैच में मौका नहीं मिला.

पर्थ में डेब्यू कर लोगों की तारीफ बटोरने वाले हर्षित की एडिलेड में खूब कुटाई हुई थी. और इसी के चलते उन्हें गाबा टेस्ट से बाहर कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने इन फैसलों पर रिएक्ट किया. खासतौर से उन्होंने इस बार पर हैरानी जताई कि भारत ने पहले ही जडेजा को मौका क्यों नहीं दिया. स्टार स्पोर्ट्स पर वह बोले,

'थोड़ी हैरानी हुई थी कि उन्होंने एक ऑफ़-स्पिनर के साथ शुरुआत की. जडेजा को अब मौका दिया गया. यही सही तरीका है.'

पूर्व विकेट-कीपर बैटर दीप दासगुप्ता ने अपने रिएक्शन में टीम इंडिया में लगातार हो रहे बदलावों की चर्चा की. खासतौर से स्पिन डिपार्टमेंट में. पर्थ में वाशिंगटन सुंदर खेले, पिंक बोल टेस्ट में अश्विन और अब ब्रिसबन में जडेजा. दासगुप्ता बोले,

'तीन टेस्ट, तीन स्पिनर्स, ये थोड़ा चौंकाने वाला है. बीते पांच टेस्ट में वो एक बार भी सेम स्क्वॉड के साथ नहीं खेले. आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में वापस देखना अच्छा है. जडेजा लंबे वक्त से मैच विनर रहे हैं.'

मैच पर लौटें तो रोहित ने टॉस के बाद ब्रॉडकास्टर से कहा,

‘थोड़े ओवरकास्ट हालात हैं, पिच पर थोड़ी घास भी है, थोड़ी सी नमी भी है, इन हालात का अच्छा इस्तेमाल करना चाहेंगे. बहुत सारी क्रिकेट खेली जानी है, दोनों टीम्स ने बीते दो गेम्स में अच्छी क्रिकेट खेली है. हमारे लिए ये मैच बड़ा है, हम वही करेंगे जिसकी हमसे उम्मीद की जाती है.’

बता दें कि भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीता था. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेली टीम इंडिया ने यहां ऑस्ट्रेलिया को हर मोर्चे पर पछाड़ा. लेकिन एडिलेड में हालात एकदम उल्टे पड़ गए. रोहित की कप्तानी में बैटिंग और बोलिंग, दोनों एरियाज़ में ऑस्ट्रेलिया वाले भारत पर भारी पड़े.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की ग्रेग चैपल ने की ख़ूब तारीफ बताया लिली और रॉबर्ट्स दोनों के गुणों का है इनमें मिश्रण

Advertisement