भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने एडिलेड डे-नाइट टेस्ट से 24 घंटे पहले ही भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. विराट कोहली पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, पहले मैच के बाद वो सीरीज़ से हट जाएंगे.
पहले टेस्ट के लिए टीम किस प्रकार है, इस पर एक नज़र डाल लेते हैं.
बतौर ओपनर, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को टीम में चुना गया है. मयंक अग्रवाल के लिए ये पोज़िशन तय थी. उन्होंने 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही टेस्ट डेब्यू किया था. तब से अब तक वो बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं. मयंक ने 11 टेस्ट में 57 की औसत से रन बनाए हैं.
मयंक के अलावा दूसरे ओपनर चुने गए पृथ्वी शॉ फॉर्म से परेशान हैं. लेकिन विदेश में अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
ओपनर्स के अलावा पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को शामिल किया गया है. जो कि टेस्ट में भारत का बेस्ट पेस अटैक है. बतौर स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन टीम का हिस्सा हैं.
विकेटकीपर को लेकर बहस का भी अंत हो गया है. ऋषभ पंत की जगह अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को जगह मिली है.
इसके अलावा कप्तान विराट कोहली, अजिंक्ये रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी टीम के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे.
भारत की टेस्ट स्क्वैड में से रविन्द्र जडेजा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज को पहले टेस्ट से बाहर रखा गया है.
केएल राहुल ने हाल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. वो आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी थे.
भारतीय टीम पहला टेस्ट पूरी ताकत के साथ उतरेगी. पहले मैच के बाद विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर घर लौटेंगे. विराट के आने के बाद बाकी के तीन मैचों में अजिंक्ये रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे.