बॉल मिलने से पहले बुमराह ने बल्ले से क्या कमाल कर दिया?
ये तो किसी ने सोचा ही नहीं होगा.
Advertisement

Jasprit Bumrah ने Australia A के खिलाफ ठोक दी Fifty (BCCI से साभार)
# बूम-बूम बुमराह
123 पर ही नौ विकेट गिरने के बाद लगा कि टीम इंडिया 150 भी नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन 10वें नंबर पर आए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के इरादे अलग ही थे. दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. बुमराह और सिराज ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की. सिराज 34 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए.दूसरे एंड पर बुमराह 57 गेंदों पर 55 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने विल सदरलैंड की बॉल पर बेहतरीन छक्का जड़कर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बुमराह की पहली हाफ सेंचुरी है. इससे पहले वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पचास रन तक नहीं पहुंचे थे.Maiden first-class fifty for @Jaspritbumrah93 and this is also his first 50 in any format! He gets to his half-century in 54 balls in a pink-ball game against Australia A! #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/U0Z6su8umO
— BCCI (@BCCI) December 11, 2020