The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India vs Australia A tour match Hanuma Vihari was clean bowled by Jack Wildermuth

ये गेंद बता रही है, टीम इंडिया को देना होगा किस लेवल का 'टेस्ट'

हनुमा विहारी तो कुछ समझ ही नहीं पाए.

Advertisement
Img The Lallantop
Australia A के खिलाफ Tour Match में Hanuma Vihari Bowled हो गए (स्क्रीनग्रैब, फाइल फोटो)
pic
सूरज पांडेय
11 दिसंबर 2020 (Updated: 11 दिसंबर 2020, 06:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई. T20 में 2-1 से जीते. अब बारी असली टेस्ट की. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी. चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी. इससे पहले टीम इंडिया अपना आखिरी प्रैक्टिस मैच खेल रही है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ सिडनी में हो रहा है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रहे भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. तीन दिनों के इस मैच की शुरुआत तेज हुई. भारत ने सिर्फ पांच रन पर मयंक अग्रवाल को खो दिया. लेकिन इसके बाद पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. नौवें ओवर की आखिरी बॉल पर जब पृथ्वी शॉ आउट हुए, बोर्ड पर 72 रन टंग चुके थे. शॉ ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए.

# लग गया झटका

शॉ के आउट होने के बाद गिल का साथ देने आए हनुमा विहारी. विहारी ने अपने अंदाज में खेलना शुरू किया. उन्होंने पिच पर भरोसा कर ज्यादा से ज्यादा गेंदें छोड़ने की रणनीति बनाई. विहारी एक के बाद एक गेंदें छोड़ रहे थे. ऐसा करते हुए उन्होंने क्रीज पर ठीकठाक वक्त बिता लिया. इस बीच 22वां ओवर जैक विल्डरमद ने फेंका. ओवर की पहली गेंद विहारी ने छोड़ दी. ऑफ स्टंप के बाहर की यह बैक ऑफ द लेंथ गेंद सीधे विकेटकीपर के पास गई. अगली गेंद पर विल्डरमद ने खेल कर दिया. लगातार पांचवें स्टंप की लाइन पर फेंक रहे विल्डरमद इस बार थोड़ा अंदर आए. विहारी ने एक बार फिर लेंथ देखी और बॉल को छोड़ने का मन बना लिया. उन्हें पिच पर यकीन था. लेकिन ये गेंद कायदे से उठी ही नहीं. विहारी को पार कर गेंद सीधे गिल्लियों पर जा लगी. विहारी को यकीन ही नहीं हुआ लेकिन गिल्लियां तो उड़ चुकी थीं. 39 गेंदों पर 15 रन बनाकर विहारी वापस लौट गए. इस विकेट ने टीम इंडिया को एक बात और भी बता दी- टेस्ट सीरीज आसान नहीं होगी.

Advertisement