ये गेंद बता रही है, टीम इंडिया को देना होगा किस लेवल का 'टेस्ट'
हनुमा विहारी तो कुछ समझ ही नहीं पाए.
Advertisement

Australia A के खिलाफ Tour Match में Hanuma Vihari Bowled हो गए (स्क्रीनग्रैब, फाइल फोटो)
# लग गया झटका
शॉ के आउट होने के बाद गिल का साथ देने आए हनुमा विहारी. विहारी ने अपने अंदाज में खेलना शुरू किया. उन्होंने पिच पर भरोसा कर ज्यादा से ज्यादा गेंदें छोड़ने की रणनीति बनाई. विहारी एक के बाद एक गेंदें छोड़ रहे थे. ऐसा करते हुए उन्होंने क्रीज पर ठीकठाक वक्त बिता लिया. इस बीच 22वां ओवर जैक विल्डरमद ने फेंका. ओवर की पहली गेंद विहारी ने छोड़ दी. ऑफ स्टंप के बाहर की यह बैक ऑफ द लेंथ गेंद सीधे विकेटकीपर के पास गई. अगली गेंद पर विल्डरमद ने खेल कर दिया. लगातार पांचवें स्टंप की लाइन पर फेंक रहे विल्डरमद इस बार थोड़ा अंदर आए. विहारी ने एक बार फिर लेंथ देखी और बॉल को छोड़ने का मन बना लिया.उन्हें पिच पर यकीन था. लेकिन ये गेंद कायदे से उठी ही नहीं. विहारी को पार कर गेंद सीधे गिल्लियों पर जा लगी. विहारी को यकीन ही नहीं हुआ लेकिन गिल्लियां तो उड़ चुकी थीं. 39 गेंदों पर 15 रन बनाकर विहारी वापस लौट गए. इस विकेट ने टीम इंडिया को एक बात और भी बता दी- टेस्ट सीरीज आसान नहीं होगी.Ouch.#AUSAvINDpic.twitter.com/1xDCGptyJw
— Wisden India (@WisdenIndia) December 11, 2020