इंदौर के होलकर क्रिकेट मैदान पर साल 2023 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे. चार ऑस्ट्रेलिया के और 10 भारत के. और कुल रन बने 265. इन 265 रन्स के लिए गिरने वाले 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए. और ये सब होते हुए अगर आपको अजीब लगा, तो आज की हमारी बड़ी ख़बर पूरी देखिएगा.