छह साल बाद बोलिंग पर आया और पहले ही ओवर में कर दिया कांड
पहले अफरीदी और अब धवन.
Advertisement

Shikhar Dhawan को पहले ही ओवर में ले गए Sean Abbott (एपी फोटो)
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा है. कैनबरा में विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम इंडिया इस मैच में चार बदलावों के साथ उतरी. मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, युज़वेंद्र चहल और नवदीप सैनी इस मैच में नहीं खेल रहे. उनकी जगह मिली शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और टी नटराजन को. नटराजन का ये पहला इंटरनेशनल मैच है.
मयंक की नामौजूदगी में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की. दोनों ने शुरुआत में संभलकर खेलना शुरू किया. इन दोनों की जोड़ी ने पहले पांच ओवर आसानी से निकाल लिए. इन दौरान बोर्ड पर 24 रन थे. इसके बाद छठा ओवर मिला सीन एबॉट को. एबॉट, जिन्होंने अपना पहला और आखिरी वनडे साल 2014 में खेला था. उनकी पहली बॉल पर धवन ने सिंगल लिया. दूसरी पर गिल ने एक और सिंगल निकाल धवन को वापस स्ट्राइक दे दी.
# आउट हुए शिखर
एबॉट की अगली गेंद पर धवन ने ड्राइव करने की कोशिश करी लेकिन बॉल को टाइम नहीं कर पाए. कोई रन नहीं आया. अगली बॉल बैक ऑफ लेंथ थी, शिखर ने बैकफुट पर जाकर इसे पॉइंट की ओर धकेला. रन फिर नहीं आए. अब तक धवन 26 गेंदें खेल चुके थे और रन बनाए थे सिर्फ 16. फ्रस्ट्रेशन बढ़ रही थी. इसी चक्कर में अगली गेंद पर वह क्रीज़ से आगे निकल गए. आगे निकलकर उन्होंने इस गुडलेंथ गेंद को ड्राइव किया. बॉल सीधे कवर में खड़े एश्टन एगर के हाथों में चली गई.धवन ने बॉल को ऐसे हिट किया जैसे एगर को कैचिंग प्रैक्टिस करा रहे हों. इस शॉट में बहुत ज्यादा ताकत नहीं थी और एगर ने इस बेहद आसान कैच को पकड़ धवन को वापस भेज दिया. यह एबॉट के करियर का दूसरा ही विकेट था. उनके करियर का पहला विकेट छह साल पहले, पाकिस्तान के खिलाफ आया था. तब उन्होंने शाहिद अफरीदी को आउट किया था.For those in the subcontinent, you can catch highlights from the game on our site 👇🏽 #AUSvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 2, 2020