लड़के का नाम है ज़ाकिर हसन. ज़ाकिर ने भारत के खिलाफ़ डेब्यू मैच की दूसरी पारीमें शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. ज़ाकिर तीसरे दिन के खेल के बाद नज़मुल हसन शांतोको सपोर्ट कर रहे थे. दोनों ओपनर्स ने 42 रन की साझेदारी बना ली थी. लेकिन नई गेंदऔर सुबह की हवा में किसी भी पेस अटैक को झेलना, मुश्किल काम है. और ये पेस अटैक जबइंडिया का हो, तब मुश्किलें और भी बढ़ जाती है. मोहम्मद सिराज अच्छी फॉर्म में हैं.पहली पारी में उन्होंने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर के तीन बड़े नामों को चलता कियाथा. देखिए वीडियो.