The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India to host Commonwealth Games after 20 years Ahmedabad to host events

भारत 20 साल बाद होस्ट करेगा कॉमनवेल्थ गेम्स, 2030 में इस शहर में होगा आयोजन

भारत के ओलंपिक मेजबानी के सपने को नई उड़ान मिल गई है. 20 साल बाद भारत एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स होस्ट करने के लिए तैयार है. 2030 में भारत के अहमदाबाद शहर को इसकी मेजबानी का अध‍िकार मिला है.

Advertisement
Commonwealth Games, IndvsSA, Ahmedabad Pitch
भारत ने इससे पहले साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी. (फोटो-सांकेतिक फोटो/PTI)
pic
सुकांत सौरभ
26 नवंबर 2025 (Published: 08:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन भारत में होगा. ये कॉमनवेल्थ गेम्स का 100वां एडिशन होगा. कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने अहमदाबाद को होस्ट सिटी के तौर पर नामित किया है. 26 नवंबर को ग्लासगो में हुई कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन की जनरल असेंबली की बैठक में ये घोषणा की गई. इसी के साथ भारत की  2036 ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी को भी बल मिलेगा.

72 देशों के एथलीट लेते हैं भाग

भारत ने आखिरी बार 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी. इस बार ये आयोजन अहमदाबाद में होगा. 2030 की कॉमनवेल्थ की बिड में अहमदाबाद का मुकाबला नाइजीरिया के शहर अबुजा से था, लेकिन कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स ने अफ्रीकी देश को 2034 एड‍िशन के लिए विचार में रखने का फैसला किया. कॉमनवेल्थ गेम्स को पिछले कुछ वर्षों से प्रासंगिक बनाए रखना और मेजबान ढूंढ़ना चुनौती भरा रहा है. इस आयोजन में 72 देशों के एथलीट्स भाग लेते हैं, जिनमें ज्यादातर पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : 'भारत को क्या हो गया है', टीम इंडिया की हालत पर विदेशी क्रिकेटर्स भी दुखी

अहमदाबाद बन रहा नया स्पोर्टि‍ंंग हब  

अहमदाबाद में पिछले एक दशक में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बहुत तेजी से डेवलप किया गया है. हाल के महीनों में अहमदाबाद ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनश‍िप, एशियन एक्वाटिक्स चैंपियनशिप और AFC U-17 एशियन कप क्वालिफायर्स जैसे आयोजन कराए हैं. आने वाले समय में यहां एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, एशिया पैरा-आर्चरी कप और 2029 वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स भी होंगे. सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव में एक विशाल परिसर विकसित किया जा रहा है, जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के साथ एक्वाटिक्स सेंटर, फुटबॉल स्टेडियम और इनडोर एरिनाज तैयार होंगे. 3,000 एथलीटों के लिए एथलीट विलेज भी इसी परिसर में बनाया जाएगा.

2010 में भारत ने जीते थे कुल  101 पदक 

2026 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स का बजट बहुत सीमित रखा गया है और सिर्फ 10 खेल शामिल किए गए हैं. इसमें कुश्ती, शूटिंग, बैडमिंटन और हॉकी जैसे खेलों को हटा दिया गया है, जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया था. लेकिन, IOA ने स्पष्ट किया है कि भारत 2030 गेम्स में अपने सभी पदक देने वाले खेलों को शामिल करेगा. IOA संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने कहा कि शूटिंग, कुश्ती, तीरंदाजी जैसे खेलों के साथ कबड्डी और खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों को भी 2030 गेम्स में जोड़ने की प्लानिंग है. पिछली बार जब 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित किए गए थे, तब भारत ने कुल 101 पदक जीते थे. इसमें 38 स्वर्ण पदक शामिल हैं. इस दौरान भारत ने सबसे ज्यादा 30 पदक शूटिंग में ही जीते थे. वहीं, 2022 में हुए पिछले एडिशन में भारत ने 61 मेडल्स जीते. इनमें 22 गोल्ड थे. बर्म‍िंघम में हुए इन खेलों में भी शूटिंग स्पर्धाओं का हिस्सा नहीं था.

वीडियो: पाकिस्तानी शख्स महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया की जीत के बाद सम्मान में खड़ा हो गया, फिर...

Advertisement

Advertisement

()