The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India Pakistan to face each other on 15th Feb in T20 world cup in colombo

'टी20 वर्ल्ड कप में कोलंबो में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान', रिपोर्ट में डेट भी बताई

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेड‍ियम में भ‍िड़ सकते हैं. ICC टूर्नामेंट का आध‍िकारिक शेड्यूल 25 नवंबर को मुंबई में घोष‍ित करेगा. 7 फरवरी को शुरू होकर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जा सकता है.

Advertisement
Suryakumar Yadav, Salman Ali Agha, IndvsPak
टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान 15 फरवरी को कोलंबो में भि‍ड़ सकते हैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
21 नवंबर 2025 (Published: 09:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करने वाला है. एक बार फिर भारत-पाकिस्तान इस अहम मुकाबले में आमने-सामने होंगे. खबर है कि 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जा सकता है. Revsportz की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने अपना प्रस्तावित शेड्यूल ICC को भेज दिया है. वहीं, ICC ने बताया कि 25 नवंबर को शाम साढ़े छह बजे मुंबई में शेड्यूल की घोषणा की जाएगी. आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ ही कई पूर्व और वर्तमान इंटरनेशनल क्रिकेटर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल की घोषणा के वक्त मौजूद रहेंगे.

टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी को शुरू हो सकता है. जबकि इसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जा सकता है. इस वैश्वि‍क टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इसकी सभी टीमें तय हो चुकी हैं. अलग-अलग महाद्वीप के क्वालिफायर्स के जरिए टीमों का फैसला हुआ. वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल के वेन्यू भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर निर्भर करेंगे. अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है तो यह मुकाबला अहमदाबाद में होगा. वहीं, अगर पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो ये मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. यही बात श्रीलंका के लिए भी लागू होती है. अगर वो सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचते हैं तो उनके मुकाबले श्रीलंका में ही होंगे.

ये भी पढ़ें : स्टार्क के बाद आर्चर का काउंटर अटैक, शेफील्ड शील्ड के टॉप स्कोरर को डेब्यू पर चारों खाने चित किया

ग्रुप में अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामिब‍िया भी शामिल

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ उस ग्रुप में अमेरिका, पाकिस्तान, नामिबिया और नीदरलैंड्स शामिल हैं. वहीं, भारत का पहला मुकाबला 8 फरवरी को अमेरिका से हो सकता है. इसके बाद टीम इंडिया 12 फरवरी को नामिबिया से दिल्ली में, पाकिस्तान से 15 फरवरी को कोलंबो में और नीदरलैंड्स से 18 फरवरी को मुंबई में भ‍ि‍ड़ सकती है. सुपर-8 का पहला मुकाबला भी अहमदाबाद में 22 फरवरी को खेला जा सकता है. 

खबर है कि BCCI ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को शॉर्टलिस्ट किया है. वहीं, श्रीलंका में भी मैचों के आयोजन के लिए तीन वेन्यू चुने गए हैं. कोलंबो इनमें से एक है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही BCCI और PCB के बीच सहमति बन गई थी कि भविष्य में दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों का दौरा नहीं करेंगी. इनके सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएंगे. हालांकि, श्रीलंका में पाकिस्तान के मुकाबले किन तीन वेन्यू पर होंगे ये अभी तक स्पष्ट नहीं है.

एश‍िया कप में भारत का दिखा था दबदबा

इससे पहले, भारत और पाकिस्तान की टीम एश‍िया कप में भ‍िड़ी थी, जो इस बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया था. इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान को तीन मुकाबलों में मात दी थी. पहली बार दोनों टीमें ग्रुप स्टेज, फिर सुपर फोर और अंत में फाइनल में आमने-सामने हुई थीं. लेकिन, तीनों ही बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंद दिया था. हालांकि, इस दौरान दोनों टीमों के बीच काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी. एश‍िया कप फाइनल जीतने के बावजूद अब तक टीम इंडिया को ये ट्रॉफी नहीं मिल सकी है. इसे लेकर भी दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है.

वीडियो: Adelaide ODI सीरीज में टीम इंडिया के हार की वजह क्या है, किसकी गलतियां भारी पड़ीं?

Advertisement

Advertisement

()