The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • india lost first odi to australia after rohit sharma virat kohli failure dls shubman gill

शुभमन गिल का वनडे कप्तानी डेब्यू हार से शुरू, पर्थ में कंगारुओं के आगे पस्त हुई टीम इंडिया

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. डीएलएस के बाद ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 3 विकेट पर 21.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.

Advertisement
team india, ind vs aus, cricket news, sports news
भारतीय टीम अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
19 अक्तूबर 2025 (Published: 04:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत की ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से  मात दी. विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे सितारों से सजा भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. इसी कारण भारतीय टीम बारिश के खलल के बीच 26 ओवर में केवल 136 रन ही बना सकी. लगातार बारिश की वजह से मुकाबला 26-26 ओवर का कर दिया गया था. भारत ने 136 रन बनाए थे, लेकिन डीएलएस के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 21.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया लक्ष्य

131 के स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ओपनर ट्रेविस हेड ने दो चौके लगाए, लेकिन अर्शदीप सिंह की गेंद पर वो हर्षित राणा को कैच दे बैठे. इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट बल्लेबाजी करने आए और वो भी 8 ही रन बना सके. अक्षर पटेल की गेंद पर वह रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. उन्होंने पारी में 17 गेंदे खेली और एक चौका लगाया. इसके बाद मिचेल मार्श ने जोश फिलिप के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. वॉशिंगटन सुंदर ने फिलिप को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने 29 गेंदों में 37 रन बनाए. इसके बाद 46 रन बनाने वाले मार्श ने रेनशॉ के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. 

भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए. भारतीय टीम अपनी पारी की शुरुआत खराब रही. केएल राहुल के अलावा कोई और खिलाड़ी लय में नहीं दिखा. रोहित शर्मा जब ओपनिंग करने आए तो लोगों को उनसे काफी काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, उनकी पारी केवल 14 गेंद ही चली. रोहित ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेली और चौका लगाया. लोगों को लगा अब कुछ बेहतर होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह जोश हेजलवुड की अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर दूसरी स्लिप पर मैथ्यू रेनशॉ को कैच दे बैठे.

कोहली के आने पर भी पूरा स्टेडियम चीयर करने लगा, लेकिन वो खाता तक नहीं खोल पाए. स्टार्क की बाहर निकलती गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और कॉनोली ने एक शानदार कैच पकड़ा. इसके साथ ही कोहली की आठ गेंद की पारी खत्म हो गई. कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे.

यह भी पढें- पाकिस्तान को अब ICC से भी दिक्कत, अफगानी क्रिकेटर्स की मौत पर निंदा करने से भड़के मंत्री

बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज खेल रहे शुभमन गिल लय में दिखे, लेकिन टिक नहीं सके. नाथन एलिस की लेग साइड की गेंद को फ्लिक करने की एक लापरवाही में उन्होंने विकेटकीपर जोश फिलिप को कैच दे दिया. श्रेयस अय्यर भी कुछ इसी तरह हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए.

केएल राहुल की शानदार पारी

भारत ने इस तरह 14वें ओवर में 45 रन पर चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद अक्षर पटेल (31) और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. मैथ्यू कुहनेमैन ने अक्षर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. राहुल ने यहां जरूर अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और मैथ्यू शॉर्ट के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़े. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ छठे विकेट के लिए 30 रन जोड़े. आखिर में  नीतिश कुमार रेड्डी ने 11 गेंद में नाबाद 19 रन बनाकर टीम के स्कोर को 130 रन के पार पहुंचाया.

वीडियो: क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने रद्द की PAK के साथ सीरीज, प्रियंका ने BCCI को घेर लिया

Advertisement

Advertisement

()